पटना:पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ के लिए अब नजदीकी डाकघरों में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दरअसल बिहार डाक परिमंडल ने इसको लेकर आदेश निर्गत कर दिया है, जिसके तहत सभी डाकघरों को निर्देश दिए गये हैं कि वो योजना के तहत जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू कर दें. डाकघरों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा से आमलोगों को इस योजना का लाभ लेने में काफी सहूलियत हो जाएगी.
एक करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभःमुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल अनिल कुमार ने बताया कि"पर्यावरण को संरक्षित करने और प्रत्येक घर को सस्ती बिजली प्रदान करने की दिशा में प्रधानमंत्री ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधारशिला रखी है. इस पहल का उद्देश्य बिजली उत्पादन में सूर्य ऊर्जा का उपयोग कर देश भर में वैसे एक करोड़ परिवार को मुफ्त बिजली प्रदान करना है जो छत पर सौर बिजली इकाई स्थापित करने का विकल्प चुनते हैं."
हर महीने एक हजार रुपये की बचतः इस योजना का लाभ आम लोगों तक आसानी से पहुंचे इसको लेकर ही बिहार डाक परिमंडल ने सभी डाकघरों में निबंधन की सुविधा शुरू की है. अनिल कुमार ने बताया कि "योजना में लाभुकों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त होगी, जिससे हर महीने करीब एक हजार रुपए की बचत होगी"