प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ - Pradhan Mantri Surya Ghar - PRADHAN MANTRI SURYA GHAR
PM Surya Ghar Free Electricity Scheme प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने का टारगेट है. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर महीने माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. 78000 तक की अधिकतम सब्सिडी और सस्ते ब्याज पर लोन भी मिलेगा. Pradhan Mantri Surya Ghar Free Electricity Scheme
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free)
बलौदाबाजार:प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को छत पर सौर सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए आय होगी, बिजली की बजत होगी, नए रोजगार का सृजन होगा, नए ऊर्जा स्त्रोत को लेकर लोग अवेयर होंगे.
बलौदाबाजार में क्रेडा के जिला प्रभारी के मुताबिक छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए हितग्राहियों को अनुदान मिलता है. बलौदाबाजार में क्रेडा के जिला प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि ट्रांसफर की जाएगी.
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ी खास बातें
*रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 1 से 2 किलोवॉट और 0 से 150 यूनिट बिजली खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार रुपये अनुदान राशि मिलती है.
*रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 2 से 3 किलोवॉट और 150 से 300 यूनिट बिजली खपत होने पर 60 हजार से 78 हजार रुपए अनुदान मिलेगा.
*रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 3 किलोवॉट और 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत होने पर 78 हजार रुपए अनुदान मिलेगा.
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ कैसे लें: योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही प्रधानमंत्री सूर्य घर डॉट जीओवी डॉट इन या प्रधानमंत्री सूर्य घर एप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही क्रेडा जिला कार्यालय से भी जानकारी ले सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.