सहारनपुर:रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत कई जिलों को दीवाली से पहले तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल न सिर्फ 6100 करोड़ की योजनाओं का उद्द्घाटन किया बल्कि वाराणसी-सहारनपुर समेत 7 सिविल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्राचीन शहर में स्थित सिविल एयरपोर्ट को विस्तारीकरण के बाद अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया गया है. जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सहारनपुर के सरसावा सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया. इसके साक्षी प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा समेत जिले के तमाम जनप्रतिनिधि बने. हालांकि अभी यात्री विमान की उड़ान का शेड्यूल नहीं आया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सवा चार बजे इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को देखने और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए 10 एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं. परिसर में 80 फीट चौड़ा और 250 फीट लंबा वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया था. पंडाल में दो हजार से अधिक लोगों के बैठने के लिए सोफे और कुर्सियां बिछाई गई थीं. उद्घाटन के लिए मंच भी तैयार किया गया, जिस पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था होगी. फिलहाल उद्घाटन सिर्फ भवन का हुआ है.