रांचीः झारखंड दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी सरकारी कार्यक्रम और भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही पीएम से आंदोलनरत जेएसएससी सीजीएल छात्रों की मुलाकात की भी संभावना है. पीएम से मिलकर जेएसएससी सीजीएल के छात्र अपनी पीड़ा साझा करेंगे.
यह बातें असम के मख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही हैं. उन्होंने कहा कि पीएम से करीब 05 छात्र मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का इनॉगरेशन भी करेंगे. इसके अलावा भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में पीएम मोदी आम जनता को संबोधित करने वाले है. साथ ही झारखंड के आदिवासी नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी.
तीन अक्टूबर को जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र
असम के सीएम और बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र लगभग फाइनलाइज हो चुका है. हमारे घोषणा पत्र की प्रमुख बिंदुओं का इनॉग्रेशन 3 अक्टूबर को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को देर रात तक चली बैठक में हमने चुनावी घोषणा पत्र की प्रमुख बिदुओं को फाइनलाइज किया है.