छपराः पीएम मोदी ने छपरा को एक बड़ी सौगात देते हुए आमी के अंबिका भवानी मंदिर के विकास परियोजना का शिलान्यास किया. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये प्रसाद योजना के तहतदेश के कई धार्मिक स्थलों के विकास का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर आमी के अंबिका भवानी मंदिर परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पहले चरण के लिए 12 करोड़ 26 लाख रुपये स्वीकृतः कार्यक्रम में मौजूद बिहार पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार ने बताया कि "आमी मंदिर अम्बिका स्थान के महत्व को देखते हुए मंदिर परिसर के विकास हेतु भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रथम चरण में प्रसाद योजना के अंतर्गत 12 करोड़ 26 लाख़ की स्वीकृति प्रदान की गई है. प्रथम चरण में इस योजना के अंतर्गत दुकानों का निर्माण एवं कियोस्क, निर्माण पहुंच पथ का चौड़ी करण एवं नाली निर्माण ,मंदिर के सामने घाट का विकास परिक्रमा पथ ,सड़क पर प्रकाश व्यवस्था का निर्माण किया जाना है"
जनप्रतिनिधियों ने पीएम को दिया धन्यवादःकार्यक्रम में तरैया विधायक और बिहार विधानसभा के उप सचेतक जनक सिंह भी शामिल हुए. इसके अलावा अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व्यक्ति उपस्थित रहे. बिहार विधानसभा के उप सचेतक जनक सिंह ने मंदिर के विकास का कार्य शुरू होने पर खुशी जाहिर की और छपरा की जनता की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.