पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है, वहां 2 साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन आज वहां क्या स्थिति है. हिमाचल का कोई भी नागरिक खुश नहीं है. कांग्रेस ने वहां हर वर्ग को झूठ की घुट्टी पिलाई थी लेकिन जो भी वायदे किए हैं, उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया. आज सरकारी कर्मचारियों को वहां अपने हक की सैलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है. कर्मचारियों को सैलरी मिल नहीं रही, मुख्यमंत्री और मंत्री सैलरी छोड़ने का दिखावा कर रहे हैं. हिमाचल में नौजवानों की भर्ती नहीं हो रही है. स्कूल-कॉलेज बंद करने की नौबत आन पड़ी है. वहां कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा किया था. हजारों महिलाएं आज भी इसका इंतजार कर रही है. हिमाचल में बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, दूध सब कुछ कांग्रेस ने महंगा कर दिया है. भाजपा सरकार ने पहले जो मुफ्त इलाज की योजना हिमाचल में चलाई थी, नौजवानों को मदद करने की जो योजना चलाई थी, ऐसी सारी योजनाएं हिमाचल में आज ठप पड़ गई है. वहां की सरकार ने हिमाचल में स्थिति खराब कर दी है की हालत संभल नहीं रहे. जनता की परेशानी से, जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कभी भी कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस से बड़ा बेईमान और धोखेबाज पार्टी और कोई नहीं है.
हरियाणा से चुनावी जंग का शंखनाद, मोदी बोले - हरियाणा में लगेगी बीजेपी की हैट्रिक, हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस ने गर्त में धकेला - PM MODI RALLY IN KURUKSHETRA
Published : Sep 14, 2024, 4:01 PM IST
|Updated : Sep 14, 2024, 8:26 PM IST
कुरुक्षेत्र :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की आज पहली रैली कुरुक्षेत्र में होने वाली है. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से पीएम मोदी हुंकार भरेंगे. कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में रैली का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी की रैली में 6 जिलों की विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे. इनमें अंबाला, करनाल, पंचकूला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल के उम्मीदवार शामिल रहेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतज़ाम किए गए हैं. करीब 2500 पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है. वहीं ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी भी लगा दी गई है. आपको बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
LIVE FEED
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बिगाड़ डाले हालात - मोदी
हरियाणा में पहले बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी नहीं मिलती थी - मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकार में बिना खर्ची और पर्ची के बगैर नौकरी नहीं दी जाती थी. हरियाणा में बीजेपी सरकार आते ही युवाओं को खर्ची और पर्ची के बगैर ईमानदारी से नौकरी दी गई. अभी डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी गई है.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
हरियाणा में कांग्रेस सरकार आते ही दलितों पर अत्याचार बढ़ जाते हैं - मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तब दलितों पर खूब अत्याचार किए गए. कांग्रेस में आज जिस तरह की राजनीति चल रही है, उसे पूरा दलित समाज देख रहा है.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
कांग्रेस कान खोलकर सुन ले - मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कान खोलकर सुन ले, जब तक मोदी है, कांग्रेस को आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं करने दूंगा, ये मोदी की गारंटी है.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
कांग्रेस हर रोज एक नया झूठ बोल रही है - पीएम मोदी
कांग्रेस हर रोज एक नया झूठ बोल रही है . कांग्रेस भाजपा को बदनाम करने के लिए भारत को बदनाम करने से नहीं चूकती है. आपको कांग्रेस से सावधान रहना है. भारत में सबसे बड़ा दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है. कांग्रेस का परिवार हमेशा से ही बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत करता रहा है. आरक्षण का विरोध करता रहा है. नेहरू जब पीएम थे, तब उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था. राज्यों के सीएम को चिट्ठी लिखी थी. उसका सबूत मौजूद है.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
कांग्रेस पार्टी धारा 370 को फिर से बहाल करने की बात कर रही है - पीएम मोदी
कांग्रेस पार्टी धारा 370 को फिर से बहाल करने की बात कर रही है. कांग्रेस पाप कर रही है. क्या आप कश्मीर को देश से अलग होने देंगे. पहले कश्मीर में गोलियां चलती थी. हरियाणा के वीर सपूतों ने कश्मीर के लिए कई कुर्बानियां दी. कांग्रेस धारा 370 वापस लाने का समर्थन करके उस दौर को वापस लाना चाहती है. कांग्रेस अलगाववाद को फिर से लाना चाहती है. क्या कांग्रेस को फिर से धारा 370 वापस लाने देंगे क्या. क्या आप इस लड़ाई को लड़ेंगे कि नहीं. कांग्रेस तुष्टीकरण कर रही है. कर्नाटक में कांग्रेस राज में गणपति को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की हालत बिगाड़ डाली
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदतर कर दी है. आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है वहां 2 साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन आज वहां क्या स्थिति है. हिमाचल का कोई भी नागरिक खुश नहीं है. कांग्रेस ने वहां हर वर्ग को झूठ की घुट्टी पिलाई थी लेकिन जो भी वायदे की है उनमें से कोई पूरा नहीं किया.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
कांग्रेस ने जवानों-किसानों को धोखा दिया - मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जैसी बेईमान और धोखेबाज़ पार्टी देश में कोई और नहीं है. कांग्रेस ने देश के जवानों और किसानों को धोखा दिया है. कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन के लिए लटका कर रखा. भाजपा ने वन रैंक, वन पेंशन दिया है.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
हरियाणा में एमएसपी पर फसलों की 100 फीसदी खरीदी की जा रही है - मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है. हरियाणा में एमएसपी पर फसलों की 100 फीसदी खरीदी की जा रही है. हरियाणा में कांग्रेस झूठी बातें करती है.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें -
- हरियाणा की जनता पर भरोसा है
- मुझे नायब सिंह सैनी पर गर्व है
- बीजेपी जो कहती है, करके दिखाती है
- 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग को मिला 5 लाख का आयुष्मान कार्ड
- धनी हो, मध्यम वर्ग हो, गरीब परिवार का हो, हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज होगा
- हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगेगी
- सीएम का लगन और विजन बड़ा है
- 100 दिन में 15 लाख करोड़ के नए काम शुरू हुए
- कांग्रेस राज में विकास एक जिले तक शामिल
- मोदी ने बुजुर्गों को दी गई गारंटी पूरी की है
- हरियाणा के लोग भाजपा को आशीर्वाद देंगे
- हिमाचल प्रदेश में कोई भी नागरिक खुश नहीं है
- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किए
- हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही है
- हिमाचल प्रदेश में खूब महंगाई बढ़ी है, दूध, बिजली, पानी सब महंगा हो गया है
- कांग्रेस अपने वादे कभी पूरा नहीं करती, जनता से धोखा करती है
- कांग्रेस जैसी बेईमान और धोखेबाज़ पार्टी देश में कोई और नहीं है
- कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना को भी नहीं छोड़ा है
- कांग्रेस आने के बाद कर्नाटक में निवेश और नौकरी कम हो गई है
- कांग्रेस अच्छे-खासे राज्यों को बर्बाद कर देती है
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
हरियाणा में लगेगी हैट्रिक - पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगेगी.
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने मंच से बोलना शुरू किया.
क्लिक कर देखिए पीएम मोदी की रैली LIVE - PM MODI KURUKSHETRA LIVE
नायब सिंह सैनी का संबोधन
नायब सिंह सैनी के भाषण की बड़ी बातें -
- अब सरकारी नौकरी में पर्ची-खर्ची नहीं चलती
- पहले ट्रांसफर के लिए चंडीगढ़ के चक्कर लगते थे
- पिछले 10 साल में बदला हरियाणा
पीएम मोदी की कुरुक्षेत्र से रैली LIVE
क्लिक कर यहां देखिए पीएम मोदी की कुरुक्षेत्र से रैली LIVE -
पीएम मोदी कुरुक्षेत्र पहुंचे
पीएम मोदी कुरुक्षेत्र पहुंचे. मंच पर सीएम नायब सिंह सैनी और मोहनलाल बडौली मौजूद
नवीन जिंदल समेत 23 भाजपा प्रत्याशी मंच पर मौजूद
पीएम मोदी कुछ देर में कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे. कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली रैली में मौजूद हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी कुरुक्षेत्र पहुंच चुके हैं. नवीन जिंदल समेत 23 भाजपा प्रत्याशी मंच पर मौजूद हैं. अंबाला सिटी से असीम गोयल की मंच पर मौजूदगी है. अंबाला कैंट से अनिल विज, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद हैं. हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा है कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है और तीसरी बार हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार बनने जा रही है.