ETV Bharat / state

HARYANA LIVE: हरियाणा में बनेंगे नए जिले, उदयभान की जारी लिस्ट पर रोक, चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हाथापाई, एमडीयू कैंपस में छात्र ने खुद को मारी गोली - HARYANA UPDATE NEWS

हरियाणा की बड़ी खबरें
हरियाणा की बड़ी खबरें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 12:19 PM IST

Updated : 19 hours ago

हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

6:28 PM, 24 Dec 2024 (IST)

मनु भाकर के साथ अन्याय हो रहा है - रणदीप सिंह सुरजेवाला

मनु भाकर को खेल रत्न के लिए नॉमिनेट ना किए जाने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि "मनु भाकर ने 2024 ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया. उस जीत के दौरान पूरे देश ने जश्न मनाया था, यहां तक कि 2018 में मोदी जी ने तो मनु भाकर को "India’s pride!" कहा था.अब जब खेल रत्न की देने की बात आई तो मनु भाकर का नाम नहीं. ये अन्याय है. सवाल ये भी है कि आखिरकार इस सरकार में खिलाड़ियों को बार-बार क्यों इस प्रकार अन्याय का सामना करना पड़ता है?

5:06 PM, 24 Dec 2024 (IST)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को जोर का झटका

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को जोर का झटका दिया है. पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की जिला प्रभारियों की जारी की लिस्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

उदयभान की लिस्ट पर रोक
उदयभान की लिस्ट पर रोक (Etv bharat)

4:49 PM, 24 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में बनेंगे नए जिले

हरियाणा प्रदेश में जल्द ही नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है. सरकार की ओर से गठित सब कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 'गोहाना, असंध और हांसी को जिला बनाने का प्रस्ताव आया है. एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक जल्द होने वाली है. दूसरी बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा और प्रदेश को जल्द ही नए जिले मिल सकते हैं. इसके अलावा, कुछ नए उपमंडल भी बनाए जाएंगे'. पंवार ने बताया कि डबवाली को जिला बनाने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है, लेकिन वहां के विधायक आदित्य चौटाला का फोन आया था. पंवार ने कहा कि सब कमेटी में महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और श्याम सिंह राणा भी शामिल हैं. कमेटी उन प्रस्तावों पर विचार करेगी जो उन्हें मिलेंगे.

2:39 PM, 24 Dec 2024 (IST)

यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र ने खुद को मारी गोली

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(एमडीयू) कैंपस में एक छात्र ने खुद को गोली मार ली. छात्र ने इतिहास विभाग के गेट पर खुद को गोली मारी. धायल छात्र को गंभीर हालत में तुरंत पीजीआई ले जाया गया. छात्र सोनीपत के छिछड़ाना गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. पूरी खबर पढ़ें.

1:04 PM, 24 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हो गया. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. पार्षद सदन में एक दूसरे से उलझते नजर आए.

भीमराव अंबेडकर और नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह के मुद्दे पर आप, कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच तकरार बढ़ती चली गयी.

12:41 PM, 24 Dec 2024 (IST)

मनु भाकर के पिता ने जतायी नाराजगी

ओलंपियन मनु भाकर का खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित न होने पर परिवार नाराज है. पिता रामकिशन भाकर ने कोरिया से एक वीडियो जारी कर अपनी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार के लिए भीख मांगनी पड़े तो फिर कैसा पुरस्कार. मनु भाकर ने 106 साल में एक ओलंपिक में देश को दो मेडल दिलाए हैं. मनु भाकर को ये अवार्ड मिलना चाहिए. पूरी खबर पढ़ें

12:30 PM, 24 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम दौरे पर सीएम सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज गुरुग्राम के दौरे पर रहेंगे. वे GMDA की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी. वे SGT यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

12:11 PM, 24 Dec 2024 (IST)

सर्दियों की छुट्टी की घोषणा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सिरसा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर यह लागू होगा. ढांडा ने कहा कि जल्द ही विभाग इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर देगा. प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मौसम विभाग के के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में पारा और गिरेगा.

हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

6:28 PM, 24 Dec 2024 (IST)

मनु भाकर के साथ अन्याय हो रहा है - रणदीप सिंह सुरजेवाला

मनु भाकर को खेल रत्न के लिए नॉमिनेट ना किए जाने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि "मनु भाकर ने 2024 ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया. उस जीत के दौरान पूरे देश ने जश्न मनाया था, यहां तक कि 2018 में मोदी जी ने तो मनु भाकर को "India’s pride!" कहा था.अब जब खेल रत्न की देने की बात आई तो मनु भाकर का नाम नहीं. ये अन्याय है. सवाल ये भी है कि आखिरकार इस सरकार में खिलाड़ियों को बार-बार क्यों इस प्रकार अन्याय का सामना करना पड़ता है?

5:06 PM, 24 Dec 2024 (IST)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को जोर का झटका

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को जोर का झटका दिया है. पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की जिला प्रभारियों की जारी की लिस्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

उदयभान की लिस्ट पर रोक
उदयभान की लिस्ट पर रोक (Etv bharat)

4:49 PM, 24 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में बनेंगे नए जिले

हरियाणा प्रदेश में जल्द ही नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है. सरकार की ओर से गठित सब कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 'गोहाना, असंध और हांसी को जिला बनाने का प्रस्ताव आया है. एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक जल्द होने वाली है. दूसरी बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा और प्रदेश को जल्द ही नए जिले मिल सकते हैं. इसके अलावा, कुछ नए उपमंडल भी बनाए जाएंगे'. पंवार ने बताया कि डबवाली को जिला बनाने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है, लेकिन वहां के विधायक आदित्य चौटाला का फोन आया था. पंवार ने कहा कि सब कमेटी में महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और श्याम सिंह राणा भी शामिल हैं. कमेटी उन प्रस्तावों पर विचार करेगी जो उन्हें मिलेंगे.

2:39 PM, 24 Dec 2024 (IST)

यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र ने खुद को मारी गोली

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(एमडीयू) कैंपस में एक छात्र ने खुद को गोली मार ली. छात्र ने इतिहास विभाग के गेट पर खुद को गोली मारी. धायल छात्र को गंभीर हालत में तुरंत पीजीआई ले जाया गया. छात्र सोनीपत के छिछड़ाना गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. पूरी खबर पढ़ें.

1:04 PM, 24 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हो गया. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. पार्षद सदन में एक दूसरे से उलझते नजर आए.

भीमराव अंबेडकर और नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह के मुद्दे पर आप, कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच तकरार बढ़ती चली गयी.

12:41 PM, 24 Dec 2024 (IST)

मनु भाकर के पिता ने जतायी नाराजगी

ओलंपियन मनु भाकर का खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित न होने पर परिवार नाराज है. पिता रामकिशन भाकर ने कोरिया से एक वीडियो जारी कर अपनी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार के लिए भीख मांगनी पड़े तो फिर कैसा पुरस्कार. मनु भाकर ने 106 साल में एक ओलंपिक में देश को दो मेडल दिलाए हैं. मनु भाकर को ये अवार्ड मिलना चाहिए. पूरी खबर पढ़ें

12:30 PM, 24 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम दौरे पर सीएम सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज गुरुग्राम के दौरे पर रहेंगे. वे GMDA की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी. वे SGT यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

12:11 PM, 24 Dec 2024 (IST)

सर्दियों की छुट्टी की घोषणा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सिरसा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर यह लागू होगा. ढांडा ने कहा कि जल्द ही विभाग इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर देगा. प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मौसम विभाग के के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में पारा और गिरेगा.

Last Updated : 19 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.