जयपुर.सिर पर लोकसभा चुनाव है, जिसको लेकर भाजपा अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुटी है. केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं की क्षेत्रवार सक्रियता भी तेजी से बढ़ी है और इसी बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को एक साथ कई सौगातें देकर राज्य की जनता को खुश करने का काम किया. दरअसल, अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को हाईटेक और आधुनिक बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की कड़ी में सोमवार को पीएम मोदी ने वर्चुअली 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की करीब दो हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने प्रदेश को 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 112 ओवर ब्रिज व अंडरपास की सौगात दी. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान को मिले सौगात के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
पीएम ने दी बड़ी सौगात :प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने सोमवार को 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा. ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए शहर के केंद्र के रूप में कार्य करेंगे. इन स्टेशनों पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी ने रेलवे को दी ₹ 41000 करोड़ की सौगात
इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन किए, जिसका करीब 385 करोड़ रुपए की कुल लागत से पुनर्विकास किया गया है. भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान सुविधाओं को अलग कर दिया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किए. ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं. वहीं, लगभग 21,520 करोड़ रुपए की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है. इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी. साथ ही सुरक्षा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीएम :पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए राजस्थान को 21 रेलवे स्टेशन और 112 फ्लाईओवर सहित अंडरपास के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें जयपुर के सांगानेर, अजमेर के ब्यावर, अलवर के राजगढ़, खेड़ली, खैरथल, गोविंदगढ़, भरतपुर के डीग, बूंदी, दौसा, धौलपुर, गंगानगर के रायसिंहगनर, हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी, झालावाड़ शहर स्टेशन, पाली के सोमेश्वर, रानी, जंवाई बांध, नीमकाथाना स्टेशन, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन और उदयुपर के फतेहनगर रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है. इन सभी स्टेशनों और जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इनमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पृथक प्रवेश द्वार और निकास द्वार का निर्माण, दुपहिया और कार पार्किंग क्षेत्र को विकसित करना, यात्री क्षमता के हिसाब से प्रवेश हॉल और वेटिंग हॉल का निर्माण कराना, कोच इंडिकेशन बोर्ड के प्रावधानों सहित स्टेशन पर स्थानीय लोककला से जुड़े साज सज्जा के कार्य शामिल हैं.
पूर्ववर्ती सरकार को कोसा :कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने रेलवे के बदलते स्वरूप का जिक्र करते हुए पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत कैसा होगा, यह तय करने अधिकार देश की जनता को है. उन्हें संतोष है कि देशभर में हजारों विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्पर्धा के माध्यम से विकसित भारत रेलवे का सपना सामने रखा. देश के हर जवान और नौजवान का सपना मोदी का संकल्प है. आपका सपना आपकी मेहनत ही विकसित भारत की गारंटी है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि अमृत भारत स्टेशन विरासत और विकास दोनों के प्रतीक होंगे. योजना के तहत हो रहे कार्य के जरिए शहर की विशेषता दुनिया के सामने होगी. इन स्टेशनों के निर्माण में दिव्यांगों और बुजुर्गों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है.