भागलपुर:दिल्ली चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी की नजर अब बिहार विधानसभा चुनाव पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीका आज का भागलपुर दौरा बेहद अहम है. हालांकि यह सरकारी कार्यक्रम है लेकिन इसका संदेश दूर तक जाएगा. पीएम आज भागलपुर हवाई अड्डा मैदान से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे.
पीएम मोदी आज आएंगे भागलपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली से सीधे देवघर आएंगे. देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का विशेष विमान लैंड करेगा, उसके बाद वह वहां से भागलपुर के लिए रवाना होंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:00 बजे के आसपास भागलपुर पहुंचेंगे. जहां से वह किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इससे करोड़ों किसानों को सीधे लाभ होगा.
किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे पीएम:नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ 80 लाख किसानों के लिए राशि जारी करेंगे. इससे बिहार के 76 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. देश भर के किसानो के खाते में 22 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर होगी.
पीएम मोदी आज आएंगे भागलपुर दौरे पर (ETV Bharat) बिहार बीजेपी का दावा:इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अन्य कई मंत्री और सांसद-विधायक भी मौजूद रहेंगे. उनके इस दौरे को बिहार चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बिहार बीजेपी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी को देश के किसानों की चिंता है. वह बिहार के लिए भी लगातार योजना बना रहे हैं. बजट में भी बिहार का ख्याल रखा है.
बीजेपी नेता सिद्धार्थ शंभू (ETV Bharat) "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार की चिंता की है. बजट में भी बिहार का ख्याल रखा गया है. भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री देशभर के किसानों के खाते में राशि जारी करेंगे. बजट में क्या कुछ मिला है, यह भी प्रधानमंत्री लोगों को बताएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी बिहार के लिए कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं."-सिद्धार्थ शंभू, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat) ट्रैफिक रूट में बदलाव:पीएम के आगमन को लेकर आज भागलपुर में ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव हुए हैं. सभास्थल तक पहुंचने के लिए कम से कम एक किलोमीटर सफर करना होगा. तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक नो ट्रैफिक जोन होगा. बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. नवगछिया की ओर से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आम लोग हाउसिंग बोर्ड परिसर और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बगल में वाहन पार्क कर सकेंगे. सभास्थल के चारों ओर छोटे-बड़े पार्किंग की व्यवस्था की गई है, इसमें 3500 बस और 8000 छोटी गाड़ियों का पड़ाव कर सकेंगे. अजगैवीनाथ की ओर से आने वाले वाहनों के टोल प्लाजा के पास ही पार्किंग होगी.
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे करोड़ों किसानों को खुशखबरी, जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त