बेतिया:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेतिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के आगमन से पहले पूरी तैयारी कर ली गई है. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं ताकि पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने शहर में यातायात का रूट चार्ट भी तैयार किया है.
आज बंद रहेंगी ये जगह:कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए खास तौर पर प्रशासन ने शहर में यातायात का रूट चार्ट जारी किया है. बेतिया सर्किट हाउस से बरवत सेना की तरफ जाने वाली सड़क आज पूर्णता बंद रहेगा. मीना बाजार, सब्जी मंडी हरीवाटिका, बाजार समिति वन चेक पोस्ट के बाजार पूर्णता बंद रहेंगे. बस स्टैंड से खुलने वाली अरेराज की तरफ जाने वाली बस नानोसती की ओर से जाएगी. बानूछापर रेलवे क्रॉसिंग से सभी गाड़ियों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा. शहर में ट्रक मालवाहक वाहन का प्रवेश आज पूरी तरह बंद रहेगा. आपातकालीन वाहनों एंबुलेंस फायर ब्रिगेड के परिचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी.