हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसके तहत आगामी 25 जनवरी को उत्तराखंड में नव मतदाता सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के 5 हजार और उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. लिहाजा, बीजेपी युवा मोर्चा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में युवा मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 1000 युवाओं का लक्ष्य रखा गया है, जो कि प्रधानमंत्री मोदी जी के युवा संवाद को सुनेंगे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में समाई 'आप', क्या अब कांग्रेस की बारी? 1200 आवेदन खोलेंगे राज