उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का नारी शक्ति वंदन अभियान 10 से, 22 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे लाइव संवाद - नारी शक्ति वंदन

गोरखपुर में बीजेपी का नारी शक्ति वंदन अभियान (BJP Nari Shakti Vandan Campaign) 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी लाइव संवाद करेंगे.

Etv Bharat
बीजेपी नारी शक्ति वंदन अभियान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 9:24 PM IST

गोरखपुर: भाजपा द्वारा प्रस्तावित नारी शक्ति वंदन 10 फरवरी से गोरखपुर में शुरू होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस अभियान की सफलता को लेकर बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ से संपर्क कर इनके सदस्यों में पैठ बनाने पर जोर दिया गया. क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ के सदस्यों से चाय पर चर्चा, संपर्क और उनका सम्मान भी करना है. इन सदस्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 फरवरी को लाइव संवाद करेंगे. इस हेतु गोरखपुर क्षेत्र के हर मंडल स्तर पर एक कार्यक्रम होगा, जहां प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की व्यवस्था रहेगी.

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा, कि मातृ शक्ति का आशीर्वाद हमेशा से भाजपा को मिलता रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी नारी शक्ति वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करेगी. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने नारी शक्ति वंदन अभियान में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की भूमिका को तय करते हुए कहा, कि पार्टी का यह कार्यक्रम मातृ शक्ति में जनाधार बढ़ाने का कार्य करेगा.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी बोले- महिलाओं को अब संसद पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा, ये मोदी की गारंटी है

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा, कि पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी चाहे वह पुरुष हों या महिला सबकी मिली जुली भागीदारी से समाज की हर महिलाओं तक पहुंचने का प्रयास होगा. खास तौर पर स्वयं सहायता समूह और महिला संगठनों को टारगेट किया गया है. लेकिन, यदि हम अधिकांश महिलाओं तक पहुंच सके तो, यह हमारी बड़ी सफलता होगी. कार्यक्रम में महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता गुप्ता भी शामिल हुई. जिन्होंने पार्टी नेतृत्व को महिला समूह तक पहुंचने का अपना रोड मैप भी पेश किया.

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा, यह आयोजन नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के संकल्प को साकार करेगा. नारी शक्ति वंदन अभियान में मूल रूप से स्वयं सहायता समूह और एनजीओ से संपर्क पर जोर रहेगा. यह संगठन तमाम महिलाओं तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे. इसके तहत 22 फरवरी को प्रधानमंत्री लाइव संवाद करेंगे. हर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला महामंत्री सबल सिंह पालीवाल को अभियान का संयोजक बनाया गया है. जिसमें प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, मनोज कुमार शुक्ल, संजय सिंह श्रीनेत, जिला मंत्री राम उजागिर शुक्ल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा चंचला शुक्ला, रुचिका मिश्रा, सुनैना सिंह, माया मिश्रा, इंद्र कुमार निगम,सभी मंडल अध्यक्ष और अभियान टोली के पदाधिकारी शामिल हैं.

यह भी पढ़े-बीजेपी नेता धर्मपाल सिंह बोले- हर गांव और बूथ स्तर पर बीजेपी निकालेगी नारी शक्ति जागरण यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details