लखनऊ :उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के जरिए भारतीय जनता पार्टी अपने अलग-अलग क्षेत्र को साध रही है. पश्चिम और पूर्व के अलावा अवध क्षेत्र से मंत्री बनाए गए हैं. जबकि ब्रज क्षेत्र को भी एक मंत्री के जरिए प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है. भारतीय जनता पार्टी को इस बार यूपी में कई जगह हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा किसी एक क्षेत्र को मजबूत नहीं मान सकती, इसलिए सभी क्षेत्रों में मंत्रियों का प्रतिनिधित्व दिया गया है.
राजनाथ सिंह और कीर्तिवर्धन सिंह उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देते हैं. अवध क्षेत्र में सबसे अधिक जिले और लोकसभा सीटें हैं. यहां से दोनों राजपूत नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री बनाया है. पश्चिम क्षेत्र की बात करें तो राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी पश्चिम का बड़ा प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके अलावा पीलीभीत क्षेत्र भी पश्चिम उत्तर प्रदेश में आता है जहां से जितिन प्रसाद मंत्री बनाए गए हैं. ब्रज क्षेत्र में आगरा आता है. यहां से एसपी बघेल को मंत्री बनाया गया है.