झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने फोन कर पूछा टाइगर का हाल - Champai Soren health - CHAMPAI SOREN HEALTH

पीएम मोदी ने चंपाई सोरेन से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पीएम ने उनके जज्बे की तारीफ की.

pm-modi-inquired-about-champai-soren-health-in-jamshedpur
पीएम मोदी और चंपाई सोरेन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 3:29 PM IST

जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोन पर बातचीत की. उनके स्वास्थ्य की जानकारी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. चंपाई सोरेन के आप्त सचिव इसकी जानकारी दी. चंपाई सोरेन की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

बता दें कि बिष्टपुर स्थित टीएमएच में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह बातचीत की. पीएम मोदी ने उनका हाल-चाल जाना. फोन पर हुई बातचीत में चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री को बताया कि चिकित्सकों के प्रयास और आम लोगों की दुआओं से अब वे काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. वहीं अस्वस्थ रहने के बावजूद अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ आयोजित आदिवासियों के एक महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने चंपाई सोरेन के जज्बे की तारीफ की.

दरअसल, बरहेट में चंपाई सोरेन मांझी परगना के महासम्मेलन में शामिल होने वाले थे, लेकिन शनिवार की शाम को अचानक चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इस कारण रविवार को अस्पताल से ही चंपाई सोरेन आयोजित मांझी परगना महासम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधित किया.

सोमवार की सुबह करीब 2 मिनट तक फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की बातचीत चली. इस फोन कॉल के लिए चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा. चंपाई सोरेन के आप्त सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी ने इसकी पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चंपाई सोरेन का स्वास्थ्य अब पहले से ठीक है. डॉक्टरों की जांच के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब वे जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:चंपाई के हौसले की हिमंता ने की हौसला अफजाई, सच्ची नेतृत्व क्षमता को सराहा

ये भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की बिगड़ी तबीयत, जमशेदपुर के टीएमएच में चल रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details