नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. उससे ठीक पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया. केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए आमजन के जीवन में क्या सुधार लाने की कोशिश हुई, उसको बयां किया. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने परोक्ष रूप से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जिस सरकारी आवास में रहते थे उसका भी जिक्र किया.
पीएम कहा कि जकूजी और शॉवर जो कुछ आलीशान घरों में लगते हैं, हमारे लोगों ने ऐसा नहीं किया. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम को खत्म हो चुका है. इस चुनाव प्रचार में केजरीवाल की सरकारी आवास जिसे भाजपा ने शीशमहल का नाम दिया था, वह काफी सुर्खियों में रहा. प्रधानमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से कई बार इस मुद्दे पर केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं को घेरा.
वहीं, अमित शाह जब भी अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए गए, उन्होंने केजरीवाल की सरकारी आवास में लगे लाखों के पर्दे, करोड़ों रुपए की टाइल्स, सोने की परत चढ़े टॉयलेट शीट व अन्य सुविधाओं, यहां तक की एक घर को बनाने के लिए किस तरह चार से अधिक सरकारी आवास को तोड़ा गया और 50 हज़ार गज में केजरीवाल ने अपने रहने के लिए घर बनाया, इसके बारे में विस्तार से बताया.
जहर की राजनीति नहीं करते-पीएम:पीएम ने कहा कि हम संविधान की चर्चा करते हैं, जहर की राजनीति नहीं करते. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार में यमुना के दूषित पानी का मुद्दा इतना उठा कि अंत में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने पूरा ठीकरा हरियाणा पर फोड़ते हुए कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली को आपूर्ति की जाने वाली पानी में जहर मिलाकर भेज रही है. जिस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भी मैदान में उतर आए. चुनावी सभा को संबोधित करने जब पीएम मोदी आए तो उन्होंने मंच से इसकी निंदा की और आज लोकसभा में भी पीएम इसका जिक्र करने से नहीं चूके.
आम बजट में 12 लाख पर आयकर छूट: प्रधानमंत्री लोकसभा में जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में अपनी बात रख रहे थे तो उन्होंने स्वच्छता अभियान से लेकर देश में 12 करोड़ शौचालय के निर्माण, सरकारी विभागों में खरीद में जिस तरह धांधली होती थी इन सबको सिलसिलेबार तरीके से बताया. एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आम बजट में मिडिल वर्ग का लोगों को बड़ी राहत जिस तरह दी गई, इसके लिए भी अपनी सरकार की तारीफ की, और कहा कि आम बजट में 12 लाख पर आयकर छूट की गई है इससे लाखों लोगों के राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
- 'लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं', पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज
- 'Delhi Election 2025: 70 सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी, कल 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान