छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी, राजधानी किले में तब्दील, जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी - PM Modi visit Chhattisgarh - PM MODI VISIT CHHATTISGARH

PM Modi security, Chhattisgarh, Lok Sabha election 2024,PM MODI IN RAIPUR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. पीएम पहले सक्ती और धमतरी में चुनावी सभा करने के बाद रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 24 अप्रैल को अंबिकापुर में पीएम मोदी की सभा है. छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

PM MODI VISIT CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 2:42 PM IST

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा सख्त

रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते पीएम का काफिला राजभवन पहुंचेगा. राजभवन में ही पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे. 24 अप्रैल को पीएम मोदी की अंबिकापुर में भी चुनावी सभा है. पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने रायपुर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की सुरक्षा तैयारी: राजधानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजधानी रायपुर में कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की टीम भी रायपुर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही अधिकारी और जवानों के साथ ही एडीजी स्तर के अधिकारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. मोदी के दौरे को देखते हुए कुछ देर के लिए एयरपोर्ट जाने वाले और राजभवन के आसपास के कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आचार संहिता के दौरान 23 अप्रैल को राजधानी रायपुर में हो रहा है. रायपुर पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था राजभवन के आसपास लगाई गई है. इसमें एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे. सभी सुरक्षा बलों के इंचार्ज भी इस दौरान अपनी ड्यूटी करेंगे." - संतोष कुमार सिंह, एसएसपी, रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट जाने वाले यात्री रहे अलर्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की टीम भी रायपुर पहुंच चुकी है. स्थानीय पुलिस और एसपीजी कोऑर्डिनेट कर सुरक्षा करेंगे. रायपुर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया, "23 तारीख की शाम को और 24 अप्रैल की सुबह जो लोग एयरपोर्ट की तरफ जाएंगे. वहां कुछ देर के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले यात्री को समय से पहले निकलना होगा."

राजभवन एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के राजभवन में रुकेंगे. इसलिए राजभवन सहित आसपास के एरिया को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इस दौरान ड्रोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.

1500 पुलिस अधिकारी और जवान रहेंगे तैनात: जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए 5 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही 650 ट्रैफिक पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे. स्थानीय पुलिस और दूसरे सुरक्षा बलों की बात की जाए तो लगभग 1500 पुलिस के अधिकारी और जवान इस पूरे प्रवास के दौरान शहर में तैनात रहेंगे.

छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के लिए मोदी ने संभाला मैदान, जांजगीर चांपा, धमतरी और बाबा के गढ़ में दिखाएंगे दम - PM Modi Chhattisgarh visit
पीएम मोदी की जांजगीर और धमतरी में चुनावी सभा, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल - PM NARENDRA MODI CHHATTISGARH VISIT
दो दिन के तूफानी दौरे पर पीएम मोदी पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, कार्यकर्ताओं को करेंगे रिचार्ज, जीत की भरेंगे हुंकार - PM MODI CHHATTISGARH VISIT
Last Updated : Apr 23, 2024, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details