पटना:पीएम मोदी मंगलवार 16 अप्रैल को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पहले गया में जीतन राम मांझी के लिए आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद पूर्णिया में भी उनकी सभा होगी. इस बीच तेजस्वी यादव ने उनका 2014 चुनाव प्रचार के समय पूर्णिया में ही दिये गये भाषण का अंश सोशल मीडिया पर डालकर उनको घेरने का प्रयास किया है. उस वीडियो में नरेंद्र मोदी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने पर वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.
तेजस्वी ने क्या लिखा है सोशल मीडिया परः'कल प्रधानमंत्री पूर्णिया के जिस मैदान में आ रहे हैं, उसी मैदान में 𝟏𝟎 साल पहले इन्होंने छाती ठोंक कहा था कि प्रधानमंत्री बनने पर वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, लेकिन 𝟏𝟎 साल बाद भी कुछ नहीं मिला. अब तो प्रधानमंत्री 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐮𝐬 पर बात भी नहीं करते. आशा है कल #𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 में विशेष राज्य के दर्जे का ज़िक्र भी नहीं करेंगे, कर भी नहीं सकते.'
पीएम वचन के हैं कच्चेः वीडियो में नरेंद्र मोदी जब बिहार के स्पेशल स्टेटस की बात करते हैं उसे रिपीट करके लगाया गया है. वीडियो में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि बिहार की भलाई के लिए जो भी करने की आवश्यकता होगी दिल्ली में आने वाली सरकार की प्राथमिकता होगी. तेजस्वी यादव, इसके बाद आम लोगों से कह रहे हैं कि 'प्यारे साथियों, हमारे 𝐏𝐌 वचन के इतने कच्चे है कि खुद के कहे हुए का खुद ही खंडन करते है और फिर वचन वाला डायलॉग मार खुद का मंडन भी करते हैं.'
पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में आये थेः बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. सीमांचल-कोसी इलाके में उनकी पहली चुनावी सभा होगी. पूर्णिया के अलावा कटिहार के जदयू प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी 10 साल बाद इस मैदान से चुनावी सभा संबोधित करेंगे. 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम पद के उम्मीदवार रूप में आए थे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूर्णिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.