झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा की बेटी प्रेरणा बनी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत, पीएम मोदी ने की मन की बात में प्रशंसा - PM Modi Praised Godda Daughter - PM MODI PRAISED GODDA DAUGHTER

Mann Ki Baat.गोड्डा की प्रेरणा देश के लिए प्रेरणा की स्त्रोत बन गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रेरणा के कार्यों की सराहना की है. इसे लेकर गोड्डा के लोगों में हर्ष है.

PM Modi Praised Godda Daughter
गोड्डा के डांडे गांव की महिलाएं और प्रेरणा मिश्रा. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 7:46 PM IST

गोड्डाःपीएम मन की बात कार्यक्रम के एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोड्डा के डांडे गांव की प्रेरणा मिश्रा से बात की और उनके कार्यों की सराहना की है. दरअसल, प्रेरणा मिश्रा अपने गांव में महिलाओं का समूह बना कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं. इसके तहत हाथ चक्की आटा, सत्तू, बेसन आदि का तैयार कर उसकी सप्लाई की व्यवस्था की है.

गांव की महिलाओं को प्रेरित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ रही हैं प्रेरणा

प्रेरणा यह काम पिछले कुछ सालों से अपने गांव की महिलाओं को प्रेरित कर कर रही हैं. महिला समूह में गांव की सैकड़ों महिलाएं शामिल हैं. इससे एक तरफ जहां महिलाओं को घर पर बैठे-बैठे रोजगार मिल जाता है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो जाती है.

सराहना के लिए प्ररेणा ने पीएम का जताया आभार

प्रेरणा कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन बात में मेरा जिक्र कर रहे हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. कार्य की सराहना के लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार जाताया है.

पीएम मोदी की प्रशंसा से गांव में उत्साह का माहौल

वहीं पीएम मोदी द्वारा गोड्डा की प्रेरणा की सराहना से गांव में सुबह से ही उत्साह का माहौल है. भाजपा जिला अध्यक्ष अध्यक्ष संजीव मिश्रा समेत आसपास के लोग काफी उत्साहित हैं. भाजपा नेताओं ने कहा कि गोड्डा की बेटी की पीएम मोदी ने प्रशंसा की है. इस बात का हमें गर्व है.

कारपोरेट सेक्टर में काम कर चुकी हैं प्रेरणा

बता दें कि डांडे गांव गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड में आता है. यह गांव बिहार की सीमा से सटा हुआ है. करोना काल में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे कारपोरेट सेक्टर में काम कर चुकी प्रेरणा जब गांव आईं तो उन्होंने अपने गांव में महिला समूह के साथ मिलकर लोगों को रोजगार देने का बीड़ा उठाया. आज इनके प्रोडक्ट सत्तू, मसाला, कतरनी चावल जैसे कई प्रोडक्ट ऑनलाइन उपलब्ध हैं. जिसकी पैकेर्जिंग भी इकोफ्रेंडली है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात! हूल दिवस के वीर शहीदों को प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि !! - PM Modi Mann Ki Baat

Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने सरायकेला के अभिजीत से की बात, मां के निधन पर अंगदान करने पर की सराहना

ICAR AIEEA में गोड्डा की बेटी ईशा ने हासिल किया दूसरा स्थान, मिल रही बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details