हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा आएंगे मोदी, पानीपत में ग्रैंड वेलकम की तैयारी, CM ने लिया जायजा - PM MODI PANIPAT VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के सीएम ने पानीपत में तैयारियों का जायजा लिया.

PM Modi Panipat Visit Haryana CM Nayab Singh Saini took stock of the preparations LIC Bima Sakhi Yojna
हरियाणा आएंगे मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 11:09 PM IST

पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा आ रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज खुद पानीपत पहुंचकर पीएम मोदी के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

9 दिसंबर को हरियाणा आएंगे मोदी :समारोह स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र पानीपत की ऐतिहासिक नगरी 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पहुंच रहे हैं. उनके आने की तैयारी का जायजा लेने वे पानीपत पहुंचे थे और तैयारियों को देखकर वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की महिलाओं के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की महिलाओं को सशक्तिकरण करना पीएम मोदी की हमेशा से प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त और मजबूत करने के लिए बीजेपी सरकार लगातार काम कर रही है. सैनी ने कहा कि इसी पानीपत की धरती पर साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान का आगाज़ किया था. उस योजना से बेटियों को सुरक्षा मिला और लाखों बेटियों को जीवन दान मिला है.

हरियाणा आएंगे मोदी (Etv Bharat)

बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ :उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमा सखी योजना का शुभारंभ हरियाणा की धरती से कर रहे हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बीमा सखी के साथ और भी कई योजनाएं यहां से लॉन्च की जाने वाली हैं. लाखों की संख्या में यहां पर महिलाएं पहुंचेंगी. पीएम मोदी के दौरे को लेकर महिलाओं के अंदर काफी ज्यादा उत्साह है. हरियाणा प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बहनें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगी.

किसानों के नाम पर हो रही राजनीति :वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि किसानों के हितों के लिए मोदी सरकार निरंतर मजबूती से काम कर रही है. कुछ राजनीतिक दल किसानों के नाम के ऊपर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस इसका उदाहरण है, वो राजनीतिक रोटियां तो सेंकते हैं परंतु उनके हित के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया. मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में मजबूती से और तीव्र गति से किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं. सैनी ने कहा कि मोदी ने किसानों को सशक्त भी किया है, मजबूत भी किया है और किसानों को इसका लाभ भी मिला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों की फसलों को पहले से ही एमएसपी पर खरीदने का ऐलान कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details