झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण, मजदूरों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा - पीएम मोदी

PM Modi online inaugurated ESI hospital.आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल को अपग्रेड कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन अस्पताल का उद्घाटन और लोकार्पण किया. अब मजदूरों को ईएसआई अस्पताल में और बेहतर सुविधा मिलेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-February-2024/jh-ser-01-esi-hospital-jh10027_25022024171743_2502f_1708861663_525.jpg
ESI Hospital In Seraikela

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 7:45 PM IST

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करतीं सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा.

सरायकेला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 25 फरवरी को देशभर के 21 ईएसआई अस्पतालों का गुजरात के राजकोट से उद्घाटन और लोकार्पण किया. जिसमें सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल भी शामिल रहा. आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम लोकसभा सांसद गीता कोड़ा मौजूद रहीं. इसके अलावा कार्यक्रम में इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, ईएसआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ईएसआई अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 100 बेड का कर दिया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता ईएसआई अस्पताल की अधीक्षक एमपी मिंज ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व में 50 बेड वाले इस ईएसआई अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 100 बेड का कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं और औषधालय का निर्माण पूरा हो चुका है. सरकार के प्रयास से इसे अपग्रेड कर 200 अस्पताल में ले जाने की योजना है. कार्यक्रम में मौजूद ईएसआई अस्पताल के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि ईएसआई अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है. ईएसआई कार्डधारकों और उनके आश्रितों को बहुत जल्द एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित चिकित्सा सुविधा मिलेगी.

देश को आगे बढ़ाने में मजदूरों का अहम योगदान: गीता कोड़ा

वहीं कार्यक्रम में मौजूद सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि भारत को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने में मजदूरों का सबसे बड़ा योगदान है. इस कारण मजदूरों का ईएसआई अस्पताल खास हो जाता है, क्योंकि यहां मजदूरों का इलाज होता है. सांसद ने कहा कि वह भी एक मजदूर की बेटी हैं और इस कारण मजदूरों का दर्द अच्छी तरह समझती हैं. एक मजदूर जिस संस्थान में काम करता है वह वहां पूरी ताकत झोंक कर संस्थान को आगे बढ़ाने में दिन-रात लगा रहता है. अपनी स्वास्थ्य की चिंता ना कर मजदूर संस्थान के विकास के प्रति ज्यादा ध्यान देते हैं. ऐसे में उन मजदूरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले हमें इस पर बात का ध्यान रखना चाहिए. गौरतलब है कि देश भर में 56 लाख और कोलहन में 5 लाख लाभार्थियों को ईएसआई अस्पताल में चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-

सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपई सोरेनः गृह जिला को दी 334 करोड़ की योजनाओं की सौगात

सरायकेला की चामी मुर्मू को पद्मश्रीः पर्यावरण संरक्षण और महिला स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में किये काम का मिला सम्मान

सरायकेला: अस्पताल में मरीज की मौत पर ग्रामीणों ने मचाया बवाल, एंबुलेंस नहीं मिलने से थे आक्रोशित

ABOUT THE AUTHOR

...view details