सरायकेला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 25 फरवरी को देशभर के 21 ईएसआई अस्पतालों का गुजरात के राजकोट से उद्घाटन और लोकार्पण किया. जिसमें सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल भी शामिल रहा. आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम लोकसभा सांसद गीता कोड़ा मौजूद रहीं. इसके अलावा कार्यक्रम में इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, ईएसआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
ईएसआई अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 100 बेड का कर दिया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता ईएसआई अस्पताल की अधीक्षक एमपी मिंज ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व में 50 बेड वाले इस ईएसआई अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 100 बेड का कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं और औषधालय का निर्माण पूरा हो चुका है. सरकार के प्रयास से इसे अपग्रेड कर 200 अस्पताल में ले जाने की योजना है. कार्यक्रम में मौजूद ईएसआई अस्पताल के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि ईएसआई अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है. ईएसआई कार्डधारकों और उनके आश्रितों को बहुत जल्द एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित चिकित्सा सुविधा मिलेगी.
देश को आगे बढ़ाने में मजदूरों का अहम योगदान: गीता कोड़ा