हरदा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हरदा दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बताया जा रहा है कि मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जोकि हरदा जिले की धरा पर आएंगे. इसके पूर्व वर्ष 1977 में स्व.इंदिरा गांधी हरदा जिले में तशरीफ ला चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को हरदा आएंगे. जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के किनारे पीएम के लिए सभास्थल बनाया जा रहा है.
हरदा कलेक्टर-एसपी ने सभा स्थल का लिया जायजा
हरदा कलेक्टर-एसपी ने शुक्रवार शाम को पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर करीब 35 एकड़ क्षेत्र मे डोम भी लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे किनारे अबगांव के पास खेत में स्थान का चयन किया गया है. कलेक्टर आदित्य सिंह व एसपी अभिनव चौकसे ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |