हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में मलेरिया रोकथाम के प्रयासों पर की हरियाणा की तारीफ, सीएम सैनी ने किया धन्यवाद - PM MODI MANN KI BAAT PROGRAMME

हरियाणा के सीएम सैनी ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पंचकूला में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना.

PM Modi Mann Ki Baat programme
PM Modi Mann Ki Baat programme (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 2:23 PM IST

चंडीगढ़:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 117वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी सुना. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि मलेरिया बीमारी बड़ी चुनौती बन गई थी. लेकिन हरियाणा सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के लिए कड़े प्रयास किए और देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया. पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर हरियाणा के सीएम सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साथ ही पीएम की सराहना भी की.

प्रधानमंत्री ने की हरियाणा की सराहना: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ पंचकूला में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "पीएम मोदी ने मलेरिया पर लगाम लगाने के हरियाणा के प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने किसानों के बारे में बात की. पीएम मोदी ने किसी व्यक्ति या यहां तक ​​कि किसी समूह के अच्छे कामों को देश के सामने रखा".

सीएम ने पीएम का किया धन्यवाद: बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले ने मलेरिया पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ा अच्छा मॉडल पेश किया था. जिसकी सराहना पीएम मोदी ने आज साल के आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम में की. इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जिले ने मलेरिया पर नियंत्रण के लिए बड़ा अच्छा मॉडल पेश किया. यहां मलेरिया की मॉनिटरिंग के लिए जनभागीदारी काफी सफल रही है. हम सभी को मन की बात से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और प्रेरणा भी मिलती है, आपका आभार मोदी जी"

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन खत्म कराने को लेकर भाकियू की खास पहल, सीएम नायब सैनी से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे गुरनाम चढूनी

ये भी पढ़ें:बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसल का मुआवजा देगी सरकार, सीएम बोले- किसान भाई ना करें चिंता

Last Updated : Dec 29, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details