नई दिल्ली/गाजियाबाद:साहिबाबाद से मोदीनगर तक का सफर अब आसान हो गया है. नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के दूसरे चरण के साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का बुधवार को उद्घाटन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअल उद्घाटन किया. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुरादनगर स्टेशन को सुंदर फूलों से सजाया गया था.
कुछ ही मिनटों में तय होगी सफर:नमो भारत ट्रेन के संचालन से साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच की दूरी कुछ मिनटों में तय हो सकेगी. लोगों के समय की बचत होगी और लाभ भी मिलेगा. मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर एनसीआरटीसी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत सांसद सतपाल सिंह शामिल रहे. इस दौरान एनसीईआरटीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
5 महीने के अंदर ही अगले चरण का संचालन: 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था. पीएम मोदी ने साहिबाबाद से दुहाई के बीच हरी झंडी दिखाकर नमो भारत के संचालन की शुरुआत की थी. प्रायोरिटी क्षेत्र के शुरू होने के अब 5 महीने के अंदर अगले चरण का संचालन शुरू हो गया है.