झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालगढ़ में दहाड़ेंगे पीएम मोदी, भाकपा माले के बहाने इंडिया गठबंधन को देंगे चुनौती - lok sabha election 2024

PM modi in giridih. गिरिडीह की जिस धरती से पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे वह इलाका लालगढ़ कहलाता है. इस क्षेत्र में भाकपा माले काफी मजबूत रही है. इस बार कोडरमा सीट पर इसी क्षेत्र के विधायक भाकपा माले नेता विनोद कुमार सिंह मैदान में डटे हैं और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में इस स्थान पर पीएम की सभा यह बता रही है कि पीएम लालगढ़ से लाल झंडे को ललकारने आ रहे हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 1:09 PM IST

Updated : May 14, 2024, 1:41 PM IST

गिरिडीह में पीएम की मोदी सभा (ETV BHARAT)

गिरिडीहः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ घंटे के अंदर बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पेशम में पहुंच जाएंगे. पीएम यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए जहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं लोगों की भीड़ भी उमड़ने लगी है. कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लोग यहां पहुंच रहे हैं. लोगों में उत्सुकता पीएम को देखने के लिए है. इस बात को लेकर भी लोग उत्सुक हैं कि वो इस सभा के दौरान कहेंगे क्या. क्या राहुल, केजरीवाल के अलावा झामुमो पर फिर से निशाना साधेंगे, या फिर बगोदर की धरती पर मजबूत भाकपा माले के बहाने वामपंथ पर निशाना साधेंगे.

भाकपा माले को उसके लालगढ़ से देंगे चुनौती

बड़ी बात है कि जिस पेशम की धरती को पीएम की जनसभा के लिए चुना गया है वह इलाका बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. बगोदर भाकपा माले के प्रभाव का इलाका है. यहां से वर्तमान विधायक भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह हैं. विनोद सिंह ही कोडरमा लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भी हैं. बगोदर के इलाके में पिछले कई दशक से भाकपा माले की तूती बोलती रही है.

अविभाजित बिहार में भी इस सीट पर भाकपा माले का परचम लहराता रहा था. यहां भाकपा माले के नेता महेंद्र सिंह जीतते रहे थे. महेंद्र सिंह जन जन के नेता माने जाते थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद भाकपा माले ने महेंद्र के पुत्र विनोद कुमार सिंह को बगोदर से उम्मीदवार बनाया और वे जीते भी. 2009 में भी विनोद फिर से चुने गए. 2014 में विनोद को भाजपा के नागेंद्र महतो ने हराया, लेकिन 2019 के चुनाव में विनोद सिंह फिर से विधायक चुने गए.

लोकप्रिय हैं विनोद

अब इस बार 2024 के आम चुनाव में कोडरमा लोकसभा सीट पर भाकपा माले ने विनोद कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. विनोद इस सीट पर इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं. चूंकि क्षेत्र में विनोद सिंह की लोकप्रियता उनके दिवंगत पिता महेंद्र सिंह की तरह ही है और कोडरमा में मजबूत मानी जाती रही भाजपा के सामने उन्होंने ताल ठोंक दी है. ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक हो चुका है. अब इस सीट पर प्रचार करने पीएम मोदी भी आ रहे हैं, ऐसे में लालगढ़ से जब पीएम गरजेंगे तो उसका असर भाकपा माले के प्रभाव वाले इलाके में कितना पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह के पेशम में पीएम मोदी करेंगे जनसभा, दो लोकसभा क्षेत्र की जनता को करेंगे सम्बोधित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ओबीसी और पिछड़ों का हक मुसलमानों को दे देगी, घुसपैठियों के कारण झारखंड बन जाएगा बंगाल

पीएम मोदी के झारखंड दौरे का दूसरा दिन, पलामू और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र की जनता को करेंगे संबोधित

Last Updated : May 14, 2024, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details