ETV Bharat / state

शिकंजे में साइबर ठग, बैंक मैनेजर के खाते से उड़ाए थे 23 लाख - CYBER CRIME

पलामू में बैंक मैनेजर से ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Cyber criminal arrested for cheating bank manager in Palamu
पलामू पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 6:58 PM IST

पलामूः बैंक मैनेजर के खाते से 23 लाख रुपए गायब करने वाले साइबर अपराधी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि उसे यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पलामू पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधी गिरोह के लिए बैंक खाता डेबिट कार्ड समेत कई चीज उपलब्ध करवाता था. अनिमेष दलाई पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर इगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अक्टूबर 2023 में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बैंक मैनेजर ऑनलाइन शॉपिंग एप से एक हेडफोन आर्डर दिया था.

हेडफोन डिलीवर नहीं होने के बाद बैंक मैनेजर ने संबंधित शॉपिंग साइट के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया. लेकिन कस्टमर केयर की जगह साइबर अपराधियों के नंबर पर बात शुरू हुई थी. साइबर अपराधियों ने बैंक मैनेजर के मोबाइल को हैक कर लिया और उनके बैंक खाते से 23 लाख से भी अधिक की रकम गायब कर दी. बैंक मैनेजर ने यह रकम अपनी बेटी की शादी के लिए रखा था. पूरे मामले में बैंक मैनेजर ने पलामू साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई कि बैंक मैनेजर द्वारा ठगी के रुपए को पांच अलग-अलग खातों में भेजे गए थे. कांड का अनुसंधान कर रहे प्रशिक्षण डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिमेष दलाई साइबर अपराध की घटना में शामिल था. जिस बैंक खाते में साइबर ठगी के रुपए भेजे गए थे उन बैंक खातों का इस्तेमाल अनिमेष कर रहा था.

पलामूः बैंक मैनेजर के खाते से 23 लाख रुपए गायब करने वाले साइबर अपराधी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि उसे यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पलामू पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधी गिरोह के लिए बैंक खाता डेबिट कार्ड समेत कई चीज उपलब्ध करवाता था. अनिमेष दलाई पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर इगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अक्टूबर 2023 में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बैंक मैनेजर ऑनलाइन शॉपिंग एप से एक हेडफोन आर्डर दिया था.

हेडफोन डिलीवर नहीं होने के बाद बैंक मैनेजर ने संबंधित शॉपिंग साइट के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया. लेकिन कस्टमर केयर की जगह साइबर अपराधियों के नंबर पर बात शुरू हुई थी. साइबर अपराधियों ने बैंक मैनेजर के मोबाइल को हैक कर लिया और उनके बैंक खाते से 23 लाख से भी अधिक की रकम गायब कर दी. बैंक मैनेजर ने यह रकम अपनी बेटी की शादी के लिए रखा था. पूरे मामले में बैंक मैनेजर ने पलामू साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई कि बैंक मैनेजर द्वारा ठगी के रुपए को पांच अलग-अलग खातों में भेजे गए थे. कांड का अनुसंधान कर रहे प्रशिक्षण डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिमेष दलाई साइबर अपराध की घटना में शामिल था. जिस बैंक खाते में साइबर ठगी के रुपए भेजे गए थे उन बैंक खातों का इस्तेमाल अनिमेष कर रहा था.

इसे भी पढ़ें- फ्री रिचार्ज की चाहत आपको बना सकता है कंगाल, साइबर ठग चुरा रहे हैं मोबाइल डाटा - Cyber Fraud

इसे भी पढ़ें- हैलो, एसपी साहब मेरे भांजा का किडनैप हो गया, जिसे पुलिस ढूंढने के लिए दिन-रात एक कर दी, वो निकला शातिर अपराधी

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, हजारों रुपये बरामद - Cyber Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.