खूंटीः झारखंड के खूंटी की एक युवती को एक ऐसी खौफनाक मौत दी गयी, जिसे सुनकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गये. एक वारदात ने उन दोनों के रिश्ते का अंत एक झटके में कर दिया. लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती के कत्ल की खौफनाक इनसाइड स्टोरी पुलिस के माध्यम से सबके सामने आई है.
इस वारदात का खुलासा करने के बाद खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस घटना की विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने कहा कि पुलिस को दिए बयान में युवती के प्रेमी नरेश भेंगरा ने बताया है कि लड़की के साथ वर्षों से लिव इन रिलेशन में रहता था और साथ में काम करने तमिलनाडु भी गया था. लेकिन युवती मजदूरी का काम करती थी और वो चिकन दुकान में काम करता था.
युवती जहां काम करती थी वहां से मिलने वाले रुपया युवती अपने प्रेमी को ही दिया करती थी. एक दिन अचानक प्रेमी ने युवती से वापस घर लौटने की बात कही और 6 नवंबर को नरेश भेंगरा प्रेमिका को लेकर रांची के हटिया रेलवे स्टेशन आ गया. वहां से 8 नवंबर की शाम लड़की को लेकर पहले धुर्वा डैम गया और वहां स्नान किया. उसके बाद धुर्वा बस स्टैंड के पास दोनो ने खाना खाया और गांव के लिए निकले.
लेकिन रास्ते में प्रेमी नरेश भेंगरा ने युवती को जान से मारने का प्लान बना लिया था. इसलिए नरेश ने युवती को गांव के पास ही एक टोंगरी पर ले गया. जंगल में ही लड़की ने उसे घर छोड़ने की बात कही और तमिलनाडु में कमाई के रुपये की मांग की. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद प्रेमी नरेश ने युवती के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
आरोपी द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार, युवती की मौत के बाद वो घर गया और अपने घर जाकर टांगी, चापड़ और हंसुआ (घास काटने का औजार) लाया. इसके बाद वो जंगल में बैठकर युवती के शव को कई टुकड़ों में काटकर बॉडी पार्ट्स को जंगल में ही डंप कर दिया और अपना घर चला गया. अगले दिन सुबह चार बजे दोबारा फिर पहुंचा और शव के टुकड़ों को फिर से काटने के बाद सभी अंगों को जंगल में फेंककर अपने घर चला गया. जंगल में शव के टुकड़ों को फेंकने के कारण पुलिस को बॉडी के कई पार्ट्स नही मिले हैं. खोपड़ी, पैर और हाथ का टुकड़ा के अलावा पुलिस और कुछ नहीं मिला है. पुलिस अन्य बॉडी पार्ट्स बरामद करने को लेकर जंगलों में लगातार अभियान चला रही है.
बता दें कि यह घटना खूंटी में जरियागढ़ थाना क्षेत्र की है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को 24 नवंबर को लड़की के शरीर के कुछ टुकड़े, उसका फटा हुआ आधार कार्ड व बैंक पासबुक मिला था. इसके बाद लड़की की पहचान की गई. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की तो लड़की के प्रेमी के बारे में पता चला. पुलिस ने 26 नवंबर को प्रेमी को गिरफ्तार किया उसके बाद कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर पूरी घटना का खुलासा किया.
आरोपी नरेश भेंगरा ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के अलावा वह एक दूसरी लड़की के संपर्क में आ गया था. जब प्रेमिका को यह जानकारी मिली तो वो युवक के पास आई. उसने कहा जब तुम दूसरी लड़की के साथ रह रहे हो तो मुझे मेरे गांव पहुंचा दो. साथ ही जो पैसे मैंने तुम्हें दिए हैं, उसे लौटा दो. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और आरोपी ने प्रेमिका की हत्या कर दी.
खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि एक सूचना पर जरियागढ़ थाना की पुलिस ने गांव से एक कंकाल बरामद किया था. घटनास्थल से मिले एक बैग और बिखरे कागजातों से 24 वर्षीय युवती की पहचान हुई. जांच के बाद बता चला कि युवती का संबंध उसके प्रेमी नरेश भेंगरा से लिव इन रिलेशनशिप की जानकारी मिली उसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड मामले में कई खुलासे हुए, जिसमें आरोपी ने हत्याकांड को कैसे और क्यों अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक को जेल भेज दिया गया है और युवती के शरीर के टुकड़े की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- लव ट्रायंगल के चक्कर में निकले हथियार, पुलिस ने सबको पहुंचाया हवालात!
इसे भी पढ़ें- एक ही लड़की के दीवाने दो भाई, आशिकी ऐसी कि एक ने कर दी दूसरे की हत्या - Manish murder case
इसे भी पढ़ें- 6 सितम्बर से लापता आदिवासी युवती का सड़ी-गली अवस्था में मिला शव, हत्या के एंगल से हो रही जांच - Murder in Dumka