ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सहिया का पहले गला दबाया, बाद में पनसूल से काट दिया गला, आरोपी और झाड़ फूंक करने वाली महिला गिरफ्तार - MURDER DUE TO SUPERSTITION

अंधविश्वास में आकर चंदन कुमार नामी अपराधी ने एक महिला की हत्या कर दी. यह हत्या झाड़फूंक करने वाली एक महिला के कहने पर की.

SUPERSTITION CASE IN PALAMU
अंधविश्वास के चक्कर में महिला की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 6:04 PM IST

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन में स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. स्वास्थ्य सहिया की हत्या के आरोप में पुलिस ने स्वास्थ्य सहिया के पड़ोसी चंदन कुमार और झाड़ फूंक करने वाली एक महिला मालती देवी को गिरफ्तार कर लिया है. 24 नवंबर को पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन में स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी की लोहे के हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस स्नाइपर डॉग को अंजू देवी के पड़ोसी चंदन कुमार के घर तक ले गई थी. पुलिस ने पूरे मामले में कई तकनीकी बिंदु पर छानबीन करते हुए चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. चंदन कुमार की निशानदेही पर झाड़ फूंक करने वाली एक महिला मालती देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि अंजू देवी की हत्या अंधविश्वास में हुई है. चंदन कुमार थरथराने की बीमारी से पीड़ित था. 30 एवं 31 अक्टूबर को चंदन कुमार लगातार दो दिनों तक दुर्घटना का शिकार हुआ था. उसकी गाड़ी से एक बकरी की मौत हो गई थी. बकरी की मौत का मुआवजा उसे भरना पड़ा था. बाद में चंदन झाड़ फूंक करने वाली एक महिला मालती देवी के पास गया.

मालती देवी ने चंदन से कहा कि अंजू देवी के कारण उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है. मालती देवी के कहने पर चंदन ने अंजू देवी की हत्या की योजना तैयार की. उसने अंजू देवी का गला दबा कर मारने का प्लान बनाया. गला दबाने के क्रम में अंजू देवी की गोतनी के मौके पर पहुंचने की आहट हुई तो उसने पनसूल से उसका गला काट दिया और फरार हो गया. तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि चंदन ने अंधविश्वास में आकर मालती देवी के कहने पर हत्या की है. मालती देवी चार वर्षों से झाड़फूंक का कार्य कर रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि चंदन की योजना थी कि गला दबाकर हत्या कर शव को कुआं में फेंक देना है.

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन में स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. स्वास्थ्य सहिया की हत्या के आरोप में पुलिस ने स्वास्थ्य सहिया के पड़ोसी चंदन कुमार और झाड़ फूंक करने वाली एक महिला मालती देवी को गिरफ्तार कर लिया है. 24 नवंबर को पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन में स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी की लोहे के हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस स्नाइपर डॉग को अंजू देवी के पड़ोसी चंदन कुमार के घर तक ले गई थी. पुलिस ने पूरे मामले में कई तकनीकी बिंदु पर छानबीन करते हुए चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. चंदन कुमार की निशानदेही पर झाड़ फूंक करने वाली एक महिला मालती देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि अंजू देवी की हत्या अंधविश्वास में हुई है. चंदन कुमार थरथराने की बीमारी से पीड़ित था. 30 एवं 31 अक्टूबर को चंदन कुमार लगातार दो दिनों तक दुर्घटना का शिकार हुआ था. उसकी गाड़ी से एक बकरी की मौत हो गई थी. बकरी की मौत का मुआवजा उसे भरना पड़ा था. बाद में चंदन झाड़ फूंक करने वाली एक महिला मालती देवी के पास गया.

मालती देवी ने चंदन से कहा कि अंजू देवी के कारण उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है. मालती देवी के कहने पर चंदन ने अंजू देवी की हत्या की योजना तैयार की. उसने अंजू देवी का गला दबा कर मारने का प्लान बनाया. गला दबाने के क्रम में अंजू देवी की गोतनी के मौके पर पहुंचने की आहट हुई तो उसने पनसूल से उसका गला काट दिया और फरार हो गया. तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि चंदन ने अंधविश्वास में आकर मालती देवी के कहने पर हत्या की है. मालती देवी चार वर्षों से झाड़फूंक का कार्य कर रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि चंदन की योजना थी कि गला दबाकर हत्या कर शव को कुआं में फेंक देना है.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ में अंधविश्वास ने ली जान, सर्पदंश के बाद घंटों परिजन कराते रहे झाड़-फूंक

सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत! बच्चों को जिंदा करने के लिए झाड़ फूंक का सहारा

लोहरदगा में अंधविश्वास में अधेड़ की लात-घूसों से पीट- पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.