गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड में एक दुखद घटना हुई है. मछली पकड़ने के दौरान हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिया के धंस जाने के कारण यह घटना हुई है. मृत युवक की पहचान बेंगाबाद हरिजन टोला के रहने वाले गोकुल गोस्वामी के 28 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक मछली पकड़ने के लिए नाले के पास गया हुआ था. नाले के ऊपर बनी पुलिया के नीचे वह मछली पकड़ रहा था. इसी क्रम में पुलिया की दीवार भरभरा कर युवक के ऊपर ही गिर गई. जिससे दबकर युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
घटना के बाद खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद परिजन समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दबे हुए युवक को बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में परिजन युवक को लेकर बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के अनुसार करण कुमार गुरुवार की सुबह घर से मछली पकड़ने निकला था. वह घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित खेतों के किनारे एक नाले से मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान वह पुलिया के नीचे पहुंचा और इसी क्रम में हादसा हो गया. घटना दोपहर के समय हुई.
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. इस दौरान परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया. पुलिस ने लिखित आवेदन लेकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार करण कुमार अपने मां-बाप का इकलौत पुत्र था. वह तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करता था. कुछ माह पूर्व वह पत्नी और अपनी एक छोटी बच्ची के साथ घर वापस लौटा था.उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-
गिरिडीह में युवक की खदान के पानी में डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
गिरिडीहः कुंआ में मिला युवक का शव, मानसिक रूप से था बीमार
वाटरफॉल में डूबने से 1 युवक की मौत, पिकनिक मनाने कोलकाता से आया था गिरिडीह