नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को झुग्गीवासियों को फ्लैट की की चाबियां सौंपीं. पीएम ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया और लोगों को उनके फ्लैट्स की चाबियां सौंपी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,' गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं. इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं.
फ्लैट की चाबी पाने वाले अशोक कुमार ने कहा;'' हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हमें अपना आशियाना प्रधानमंत्री ने दिया. हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें अपने घर का सपना पूरा करवाया. इन 10 सालों में हमें उम्मीद होने लगी कि अगर हमें झुग्गी झोपड़ियों से हटाया जाएगा तो मोदी जी हमें घर देंगे. मोदी जी ने पूछा कि आप कब से दिल्ली में रह रहे हैं, हमने बताया कि मेरा दिल्ली का जन्म है. मैं पिछले कई सालों से यहां रह रहा हूं. मेरी उम्र 58 साल हो चुकी है. अब जाकर मकान मिले, मोदी जी का धन्यवाद करते हैं.''
वहीं, फ्लैट की चाबी पाने वाले रामचरण ने बताया;''वह सन 1987 से दिल्ली में रह रहे हैं. कभी नहीं सोचा था दिल्ली में अपना घर होगा. जब शीला दीक्षित की सरकार थी तब ₹100 का फॉर्म भर गया था कि हमें घर मिलेगा, उसके बाद कभी कुछ नहीं मिला. प्रधानमंत्री मोदी ने आज हमें मकान दिया, हम उनके शुक्रगुजार हैं. प्रधानमंत्री ने हमसे पूछा हम कहां के रहने वाले हैं, हमने बताया मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने हमारे बच्चों का भविष्य बनाया है.''