हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में चढ़ेगा सियासी पारा, 24 मई को पीएम मोदी की नाहन में चुनावी सभा, 26 मई को राहुल गांधी की रैली - PM Modi Rally - PM MODI RALLY

PM Modi and Rahul Gandhi rally will be held in Nahan: लोकसभा के आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की चुनावी सभा होगी. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की 24 मई को नाहन में रैली होगी. वहीं, 26 मई को राहुल गांधी की भी चुनावी रैली फाइनल हो चुकी है.

LOK SABHA ELECTIONS 2024
हिमाचल में चढ़ेगा सियासी पारा (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 9:25 PM IST

सिरमौर: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अब हिमाचल प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने वाला है. 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मोर्चा संभालने प्रदेश में पहुंच रहे हैं. इसकी शुरुआत सिरमौर जिला के ऐतिहासिक चौगान मैदान से होगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं ठीक इसके दो दिन बाद यानी 26 मई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा भी लगभग फाइनल हो चुका है.

हालांकि राहुल गांधी की चुनावी रैली नाहन विधानसभा क्षेत्र के किस हिस्से में होगी, यह अभी तक नहीं हो पाया है. अलबत्ता इतना जरूर है कि भाजपा और कांग्रेस के ये दोनों दिग्गज नाहन विधानसभा क्षेत्र से ही प्रदेश का सियासी पारा चढ़ाएंगे. दरअसल भाजपा नेताओं ने नाहन शहर के चौगान में चुनावी रैली के लिए पंडाल सजा दिया है. वहीं, सिरमौर कांग्रेस कमेटी के नेता भी राहुल गांधी की चुनावी जनसभा के लिए चौगान मैदान की बुकिंग को लेकर चुनाव अधिकारियों से संपर्क साध रहे है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि राहुल गांधी की रैली नाहन के चौगान में होगी या फिर नाहन विधानसभा क्षेत्र के किसी अन्य हिस्से में होगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला सिरमौर में 10 वर्षों के भीतर दूसरी बार आएंगे. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2017 में धौला कुआं में रैली को संबोधित किया था. हालांकि, 1997 से लेकर 2000 तक मोदी राष्ट्रीय भाजपा महासचिव और हिमाचल के प्रभारी होने के नाते सिरमौर जिला के कई हिस्सों का दौरा कर चुके हैं. वहीं, राहुल गांधी का भी यह जिला सिरमौर का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले राहुल गांधी सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 2017 के विधानसभा चुनाव में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद परमार ने राहुल गांधी की रैली की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की 26 मई को नाहन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली तय हुई है, लेकिन रैली कहां पर होगी, यह वीरवार तक ही तय हो पाएगा. बता दें कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और चंद्रशेखर के बाद नरेंद्र मोदी तीसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो रैली को संबोधित करेंगे. कुल मिलाकर अब देखना यह होगा कि दोनों दिग्गजों की नाहन विधानसभा क्षेत्र में होने वाली चुनावी रैलियों के बाद हिमाचल प्रदेश में मोदी की लहर का जादू चलेगा या फिर राहुल गांधी कांग्रेस की नैया पार लगाएंगे, यह तो 4 जून को चुनावी नतीजे ही तय करेंगे.

ये भी पढ़ें:"पहले मेरे साथ नाश्ता किया, फिर बागियों ने राज्यसभा के लिए वोटिंग की, बाद में दूसरी किस्त लेने पंचकुला चले गए"

ABOUT THE AUTHOR

...view details