छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नए साल पर मिलेगा पीएम आवास, मोर मकान मोर आस का पैसा करें जमा, 10 जनवरी को लॉटरी - MOR MAKAN MOR AAS LOTTERY

साल 2025 में प्रधानमंत्री आवास हासिल करना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपके काम की है.

MOR MAKAN MOR AAS
10 जनवरी को लॉटरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 6:52 PM IST

दुर्ग: प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा अगर चाहिए तो तत्काल इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री आवासों के आवंटन के लिए किराएदारों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक मोर आवास मोर आस का लाभ सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगजनों को भी मिलेगा. जिस जगह पर पीएम आवास योजना का निर्माण कार्य चल रहा है वो वार्ड नंबर एक के एनार स्टेट खम्हरिया, सूर्य विहार के पीछे है.

मोर मकान मोर आस: भिलाई नगर पालिका इलाके में निर्मित आवासों का आवंटन किया जाना है. आवंटन के लिए किराएदारों से बाकायदा आवेदन पत्र भी मंगाए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक आवास आवंटन के लिए अभी तक कुल 1018 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिन लोगों ने आवेदन दिया है उनकी सूची मुख्य कार्यपालन अदिकारी और जोन कार्यालय पर लगा दिया गया है. सूची में जिनके दस्तावेज पूरे एटैच हैं और जिनके नहीं हैं उनका का भी नाम चस्पा है.

10 जनवरी को होगी लॉटरी: आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी आवेदकों से आग्रह किया है कि ''नगर पालिक निगम भिलाई सभी आवेदकों को आमंत्रित करता है कि 1 जनवरी नव वर्ष के अवसर पर 10 प्रतिशत राशि जमा करें. 10 जनवरी को लॉटरी से आवासों का आबंटन होगा. सभी चयनित हितग्राहियो को नए साल में नया सुसज्जित मकान नियमानुसार मिल जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना, छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने जारी की 2560 करोड़ की राशि
एक खंभे ने पीएम आवास योजना का काम अटकाया, महिला लगा रही कलेक्ट्रेट के चक्कर, जानिए
छत्तीसगढ़ में हर गरीब को मिलेगा PMAY का पक्का घर, सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details