भोपाल।लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सीटों पर प्रधानमंत्री धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक दिन में दो सभाएं और इसके बाद राजधानी भोपाल में करीब एक घंटे का रोड शो किया. रोड शो के जरिए पीएम ने जनता से भोपाल के बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए जनता से समर्थन मांगा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम मोदी का रोड शो मालवीय नगर तिराहे से शुरू होकर अपेक्स बैंक तिराहे पर खत्म हुआ. एक किलोमीटर के रोड शो के दौरान पीएम का जमकर स्वागत हुआ. पीएम मोदी का आचार संहिता लगने के बाद यह 5 वां दौरा था.
मोदी का भगवामय स्वागत
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए 1 किलोमीटर के दायरे में करीबन 200 मंच बनाए गए. इन मंचों पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा फूलों से पीएम का स्वागत किया गया. बंगाली समाज, मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में आदिवासी समाज के लोग भी थे, जिन्होंने अपने पारंपरिक अंदाज में खुली जीप में सवार होकर मोदी ने लोगों का हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
पीएम मोदी ने अपना रोड शो पुरानी विधानसभा के सामने लगी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से शुरू किया.
रोड शो के लिए सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई, जिसके बीच से पीएम मोदी का काफिला गुजरा.
पीएम की सुरक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे थे.
सागर में पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल के रोड शो के पहले सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित किया. जहां सागर में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. कांग्रेस ओबीसी वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है. उसने ओबीसी से उनका हक छीन लिया. संविधान की भावना को ठेस पहुंचाई, बाबा साहब का अपमान किया. कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें मंदिर और मंदिर जाने वालों से भी परेशानी है.