झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली के बड़े भाई की हत्या, तीन दिन बाद जंगल से शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार - Murder In Khunti

Dead body recovered in Khunti. खूंटी में एक शख्स की हत्या कर कुएं में शव को फेंक दिया गया था. पुलिस ने घटना के तीन दिन के बाद शव को बरामद कर लिया है. हत्या के पीछे की वजह चौंकाने वाली है.

Murder In Khunti
खूंटी का रनिया थाना. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 5:49 PM IST

खूंटीः जिले के रनिया थाना क्षेत्र के घने के जंगल से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान पीएलएफआई नक्सली पौलुष टोपनो के बड़े भाई एंथोनी टोपनो के रूप में की गई है. एंथोनी रनिया थाना क्षेत्र के रंगरोड़ी गांव के निवासी थी. यह जानकारी तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने दी है.

शराब पी कर दोस्त की पत्नी के साथ कर रहा था छेड़खानी

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि एंथोनी टोपनो अपने दोस्त के साथ उसके घर में दारू पी रहा था. दोनों ने मिलकर काफी शराब पी ली. उसके बाद एंथोनी टोपनो अपने दोस्त की पत्नी से छेड़खानी करने लगा. पत्नी से छेड़खानी करता देख उसके दोस्त ने विरोध किया, लेकिन एंथोनी जबरदस्ती करने लगा. इसी दौरान घर में रखे टांगी से दोस्त ने एंथोनी को मौत के घाट उतार दिया और शव को घर से दूर जंगल के कुएं में शव को डाल दिया.

घरवालों ने की शव की शिनाख्त

पुलिस के अनुसार घटना तीन दिन पूर्व हुई थी. उधर, एंथोनी के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. इसी दौरान मंगलवार को किसी ग्रामीण ने एंथोनी के चचेरे भाई को फोन का बताया कि जंगल के कुएं में एक शव पड़ा है. उसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद एंथोनी के परिवार वाले जंगल पहुंचे. इसके बाद शव को कुएं से निकाला गया और इसके बाद शिनाख्त की गई.

शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार को शाम में मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम काराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांच के बाद पुलिस ने एंथोनी के दोस्त और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने जांच के क्रम में आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया है. तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में है और प्रारंभिक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में हत्याः धारदार हथियार से किसान को काट डाला, जांच में जुटी पुलिस

खूंटी में अपराधियों ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर कर दी निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खेत में दफनाई गयी महिला की लाश खोदकर निकाली, हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details