रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज शनिवार से हो रहा है. 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में होगा.
वनवासी क्रीड़ा कॉम्पटीशन के लिए पहुंच रहे खिलाड़ी:राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए लगभग 800 खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे. राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का रायपुर आगमन शुरू हो गया है. 6 राज्य के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं. बुधवार तक अंडमान निकोबार, मणिपुर, बिहार त्रिपुरा, झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राजधानी रायपुर पहुंचे.
वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का रायपुर आना शुरू (ETV Bharat Chhattisgarh)
खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था: वनवासी विकास समिति के प्रांत सचिव अनुराग जैन ने बताया राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी आयोजन समिति की तरफ से लगभग पूरी कर ली गई है. बाहर से आए महिला खिलाड़ियों को रायपुर के रोहिणीपुरम स्थित सबरी कन्या आश्रम में ठहराया गया है. वहीं पुरुष खिलाड़ियों को रोहणीपुरम के सरस्वती शिशु मंदिर में ठहरने की व्यवस्था की गई है. तीरंदाजी और फुटबॉल मैच में जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे.
28 दिसंबर से वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता (ETV Bharat Chhattisgarh)
शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय:27 दिसंबर को मशाल रैली निकाली जाएगी. 28 दिसंबर को इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे. इसके साथ ही केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया को भी आमंत्रित किया गया है. उनके भी इस खेल प्रतियोगिता में पहुंचने की संभावना है. 29 दिसंबर को रायपुर शहर के 500 से ज्यादा परिवारों की तरफ से खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है.
वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता (ETV Bharat Chhattisgarh)