जांजगीर चांपा के सरकारी स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा, मच गई चीख पुकार - ceiling fell in govt school - CEILING FELL IN GOVT SCHOOL
JANJGIR MANY STUDENTS INJURED जांजगीर चांपा के पुटपुरा में स्थित एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. यहां स्कूल का छत गिरने पांच विद्यार्थी घायल हो गए हैं. हादसे के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल है. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग और जांजगीर जिला शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. जर्जर स्कूलों और स्कूलों की स्थिति को लेकर कौन जिम्मेदार है इस पर शिक्षा विभाग को सोचना चाहिए. GOVT SCHOOL OF JANJGIR
जांजगीर में बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे बच्चे (ETV BHARAT)
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के पुटपुरा गांव में सरकारी स्कूल में मंगलवार को चीख पुकार मच गई. सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से कुल पांच स्टूडेंट घायल हो गए हैं. यह हादसा दोपहर डेढ़ बजे हुआ जब स्कूल में पढ़ाई हो रही थी तबी स्कूल की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. कुल चार छात्राएं और एक छात्र इस हादसे का शिकार हो गया. सभी विद्यार्थियों को चोटें आई है.
घायल छात्र छात्राओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती: छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई. चीख पुकार मचने के बाद फौरन स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और सभी शिक्षक क्लास की ओर दौड़े. घायल बच्चों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया. छात्रा शिक्षा यादव के सिर और पैर में चोट आई है. बाकी अन्य पांच छात्र छात्राओं को भी चोट लगी है लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं.
"छात्र समर राठौर ,पूनम राठौर, मानसी यादव, राधिका और शिक्षा यादव के सिर और पैर में गंभीर चोट है. सभी स्कूली बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है": स्कूल प्रबंधन
"इस शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का साल 1999 में निर्माण हुआ है. स्कूल की छत पर पानी ठहरा है. जिसकी वजह से स्कूल की छत काफी जर्जर हो चुकी है. पानी का सीपेज हो रहा है और उसकी वजह से दीवार और छत कमजोर हो चुकी है. जगह जगह से प्लास्टर गिरने की आशंका रहती है. इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है": टीकम थवाइत, हेड मास्टर पुटपुरा स्कूल
"इस घटना ने शिक्षा विभाग की लापरवाही और अनदेखी को उजागर कर दिया है. बच्चों की सुरक्षा को लेकर विभाग की उदासीनता ने कई परिवारों को संकट में डाल दिया है. हम अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं": रमेश यादव,परिजन
पुटपुरा शासकीय स्कूल की इमारत जर्जर: पुटपुरा शासकीय स्कूल की इमारत जर्जर है. ये भवन दो दशक पुराना है जिस वजह से इसमें जगह जगह सीपेज हो रहा है. यही वजह है कि छत का पलास्टर गिरा जिसमें कई छात्र छात्राएं घायल हो गए. इस घटना से स्कूली बच्चों के अभिभावक दहशत में है. जर्जर भवन में पढ़ाई को लेकर शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं.