पटना:13 जुलाई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्समें अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और खेल डीजी रविंद्रण शंकरण समेत तमाम खेलों के संगठन के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. खेल डीजी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने हाल ही में एक नई पॉलिसी लागू की है. स्पोर्ट्स क्लब पॉलिसी के तहत हर पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब खोले जाएंगे. इस पॉलिसी के तहत 8 हजार 353 पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा.
सभी पंचायतों पर खुलेंगे स्पोर्ट्स क्लब?:खेल डीजी ने कहा कि पंचायत क्लब को लेकर आगामी 13 जुलाई को पाटलिपुत्र खेल परिसर कॉन्फ्रेंस रूम में बैठक बुलाई गई है. जिसमें खेल विभाग के मंत्री समेत अधिकारी और बिहार के जितने भी खेल संगठन है, सभी लोगों के साथ बैठकर राय-शुमारी कर इस पर आगे की शुरुआत की जाएगी. बिहार का जो भी गेम है, भले ही वह एशियन गेम, कॉमनवेल्थ, ओलंपिक में शामिल है या नहीं उससे कोई मतलब नहीं है. हमें बिहार के सभी गेम को आगे बढ़ाना है और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है. इसके लिए यह बैठक बुलाई गई है.