बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालटेन से बिहार के मुस्लिमों की जिंदगी में नहीं आ पाई रोशनी', PK का लालू परिवार पर हमला

PK Attacks On Lalu Yadav: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर लालू यादव और राजद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमानों की हालत खराब है, लेकिन फिर भी वह लालटेन का साथ नहीं छोड़ रहे हैं.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 2:31 PM IST

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

पटना:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में दलित और मुसलमान की स्थिति बदतर है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लालटेन के जरिए भी मुसलमान के घर में रौशनी नहीं ला पाए.

'मुसलमानों ने लालटेन का साथ नहीं छोड़ा': पीके ने कहा कि लोग पाकिस्तान और पुलवामा के नाम पर वोट देते हैं. लेकिन जब तक समाज में सुधार नहीं लाएंगे तब तक हमारे बच्चे गुजरात और तमिलनाडु में जाकर मजदूरी ही करेंगे, फिर यहां के लोगों का भला कैसे होगा ? उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने दिनों की यात्रा के दौरान उन्होंने देखा कि मुसलमानों ने 32 साल से लालटेन का साथ नहीं छोड़ा है.

मुसलमानों से आवाज उठाने का आह्वान: इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि इन 32 सालों में मुसलमानों ने RJD से कभी नहीं पूछा कि आपके नेता सड़क और ग्रामीण कार्य मंत्री रहे, फिर हमारे गांव में सड़क, नाली और गली क्यों नहीं बनी है? आप स्वास्थ्य मंत्री थे फिर बच्चों के लिए अस्पताल, दवा और डॉक्टर क्यों नहीं है? आप शिक्षा मंत्री थे, फिर हमारे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं है? मुसलमान इन सारी परेशानियों के बावजूद लालटेन को वोट देता है.

"मैं बिहार में 18 महीने से पैदल चल रहा हूं. 5 हजार से ज्यादा गांव में जाने के बाद मैं रोज मंच से कहता हूं कि दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीब, बदहाल, फटेहाल अगर बिहार में कोई है तो वो मुसलमान है. लेकिन इसके बावजूद मुसलमानों ने लालटेन का साथ नहीं छोड़ा है. कभी नहीं पूछा तेजस्वी यादव से, या उनके नेता से कि आप स्वास्थ्य मंत्री, ग्रामीण मंत्री, सड़क मंत्री, शिक्षा मंत्री हैं, तो हमारी ये दशा क्यों हैं?"- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

इसे भी पढ़ें-

'मुर्गा भात खाकर और 500 रुपये लेकर वोट कीजिएगा तो कौन भोगेगा?', PK ने बतायी वोट की अहमियत

'बिहार में लोकतंत्र को खोखला कर रहा है परिवारवाद', प्रशांत किशोर का RJD और BJP पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details