गुरुग्राम: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में आज गुरुग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने मुकेश शर्मा के लिए लोगों से वोट की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया. पीयूष गोयल ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और मुकेश शर्मा सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में समाज की सेवा करेंगे. गुरुग्राम के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला.
कांग्रेस पर पीयूष गोयल का निशाना: पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर जनता को गुमराह करने में एक्सपर्ट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ और धोखेबाजी से लोगों को भ्रमित करती है. हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना में लोगों ने कांग्रेस को जिताया और आज कांग्रेस को भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी झूठ का पुलिंदा है. जो कभी पूरा होने वाली नहीं है. वहीं, उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को हर हरियाणवीं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया. सभा में पीयूष गोयल ने मोदी और नायब सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
पीयूष गोयल के निशाने पर हुड्डा: इस दौरान पीयूष गोयल ने भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा के शासनकाल में जनता ने उनको पहले परखा है. उनके भ्रष्टाचारी कांड से लोग अवगत है. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी और हुड्डा विपक्ष में बैठने को फिर से तैयार रहे. लोगों को मोदी के काम पर उनके वादों पर भरोसा है. इसलिए देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है.