बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुनपुन नहीं पहुंचे तो गया के गोदावरी सरोवर में किया पिंडदान, 21 कुलों के उद्धार की कामना - Pitru Paksha 2024 - PITRU PAKSHA 2024

Gaya Godavari Sarovar : पितृपक्ष के पहले दिन लोग पुनपुन में पिंडदान करते हैं. पर जो लोग वहां नहीं पहुंच पाए उन्होंने गया के गोदावरी सरोवर में पिंडदान किया. क्या है इसकी मान्यता आगे पढ़ें पूरी खबर.

पिंडदान करते लोग.
पिंडदान करते लोग. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 4:18 PM IST

गोदावरी सरोवर में पहले दिन का पिंडदान (ETV Bharat)

गया : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला आज से शुरू हो गया है. पितृ पक्ष मेले के पहले दिन पुनपुन में पिंडदान का विधान है, लेकिन जो तीर्थयात्री पुनपुन नहीं जा सकते, उनके लिए गोदावरी सरोवर पर पिंडदान की परंपरा है. ऐसे में जो तीर्थ यात्री पुनपुन नहीं गए, उन्होंने गोदावरी सरोवर पर पिंडदान किया और अपने 21 कुलों के उद्धार की कामना की. अपने पितरों के मोक्ष की कामना की.

त्रैपाक्षिक श्राद्ध में पुनपुन या फिर गोदावरी में श्राद्ध जरूरी :पितृपक्ष मेले में जो पिंडदानी त्रैपाक्षिक श्राद्ध यानी 17 दिनों के श्राद्ध के लिए गया जी आते हैं. उनके लिए पहले दिन पुनपुन या फिर गया के गोदावरी सरोवर में पिंडदान का विधान है. हालांकि, ज्यादातर तीर्थयात्री पुनपुन को ही जाते हैं, लेकिन जो तीर्थयात्री किसी कारणवश वहां नहीं जा पाते हैं, वे गोदावरी में पिंडदान करते हैं. गया के गोदावरी में राजस्थान, हरियाणा के कई काफी संख्या में तीर्थ यात्रियों ने पितरों के मोक्ष की कामना के निमित्त पिंडदान किया. इस दौरान पितरों के मोक्ष की कामना की.

गया के गोदावरी सरोवर पर पिंडदान करते लोग. (ETV Bharat)

''आज पहला दिन है. पुनपुन में श्राद्ध का विधान है, लेकिन जो पुनपुन को नहीं जा पाते हैं, वह गया के गोदावरी सरोवर पर पिंडदान करते हैं और अपने पितरों के मोक्ष की कामना करते हैं. यहां पिंडदान करने वाले तीर्थ यात्री अपने 21 कुलों के उद्धार की कामना करते हैं.''-रोहित पांडे, पिंडदान कराने वाले

गोदावरी सरोवर से जुड़ी हैं कई कथाएं :गोदावरी सरोवर में प्राचीन काल से पिंडदान का विधान है. यहां कई कथाएं जुड़ी है. बताया जाता है, कि यहां स्वयं ब्रह्मा जी आए थे. ऐसी कई धार्मिक मान्यताओं को लेकर यहां पुनपुन में नहीं जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए गोदावरी सरोवर पर पिंडदान का विधान है.

पितरों के मोक्ष के लिए पिंडदान. (ETV Bharat)

15 लाख की तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की संभावना :इस बार पितृपक्ष मेले में करीब 15 लाख तीर्थयात्री के आने की संभावना है. पिंडारियों के भारी संख्या में आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है. प्रशासन के द्वारा टेंट सिटी बनाया गया है. वहीं, इस बार गंगाजल उपहार स्वरूप तीर्थ यात्रियों को दिया जाएगा. फिलहाल पहले दिन पुनपुन न जाने वाले तीर्थयात्रियों ने गया के गोदावरी सरोवर पर पिंडदान किया और पितरों के मोक्ष की कामना की.

ये भी पढ़ें :-

आज से पितृपक्ष मेला, इस बार 16 दिनों का होगा पितृपक्ष.. यहां जानें कैसे करें पिंडदान

पितृपक्ष 2024: इस समय करें पितरों का तर्पण और पिंडदान, मिलेगी असीम कृपा, इनको लगाएं भोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details