हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

40 साल पुरानी पेयजल पाइपलाइन लीकेज से सड़क की हालत खराब, लोगों ने प्रशासन से की समाधान की मांग - PIPELINE LEAK IN HISAR

हिसार में पाइपलाइन लीक होने से सड़क जर्जर हो चुकी है, स्थानीय निवासियों ने जल्दी समाधान की मांग की है.

pipeline leak in Jawahar Nagar Hisar
pipeline leak in Jawahar Nagar Hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 4:51 PM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में जवाहर नगर की गली नंबर 9 में पुरानी पाइप लाइन के रिसाव के कारण सड़क पर पानी खड़ा रहने की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर पानी जमा होने से सड़क की हालत खराब हो गई है. मोहल्लावासियों ने कहा कि इस बारे में कई बार अधिकारियों को शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन अभी तक किसी ने इस बारे में ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने मांग की है कि पाइपलाइन को जल्द ही बदला जाए और समस्या का सामाधान किया जाए. ताकि लोगों को परेशानी न हो.

लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी:जवाहर नगर की गली नंबर 9 निवासियों ने बताया कि उनकी गली में करीब 40 साल पहले पेयजल पाइपलाइन डाली गई थी. अब पाइपलाइन जर्जर हो चुकी है. कई जगह में पानी का रिसाव हो रहा है. इसके कारण मोहल्ले में न सिर्फ पेयजल आपूर्ति में बाधा हो रही है. बल्कि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. पाइपलाइन के लीक होने के कारण सड़क पर हमेशा पानी जमा रहता है. जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय निवासियों ने दी चेतावनी: इसके अलावा, मोहल्लावासियों को भी एक दूसरे के घर में पैदल जाने में काफी परेशानी होती है. पानी स्वच्छ होने के कारण डेंगू के लारवा भी पनप रहे हैं. जिससे बीमारी का खतरा बना रहता है. इस कारण मोहल्ले मे डेंगू के काफी मरीज सामने आ चुके हैं. उन्होंने मांग की है कि इस जर्जर पाइपलाइन को जल्द से जल्द बदला जाए. मोहल्लावासियों ने चेतावनी भी दी है कि जल्दी ही इसकी तरफ ध्यान दिया जाए. यदि अधिकारियों ने उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो वे आसपास के इलाके के लोगों की बैठक बुलाकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बढ़ते ठंड के साथ प्रदूषण का कहर, कई शहरों में सांस लेना मुश्किल, पानीपत की स्थिति बेहद खराब

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर डराने वाला, एंटी स्मोक गन से पॉल्यूशन कंट्रोल करने की हो रही कोशिश

Last Updated : Nov 25, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details