आगरा:ताजनगरी की पानी की आपूर्ति के लिए बिछाई गई गंजाजल की मेन पाइप लाइन शनिवार की सुबह फट गई. जिसके चलते यमुना नदी के किनारे प्राचीन कैलाश मंदिर के मुख्य द्वार तक पांच फिट पानी भर गया है. साथ ही कैलाश गांव के कई घरों और दुकानें तक में पानी घुस गया है. जिसके चलते इलाके के लोग घरों में कैद हो गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि कई छोटे जानवर उसमें बह गए.
कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर नगर निगम के साथ ही जल निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पाइप लाइन ठीक करने में जुट गए. लेकिन दोपहर दो बजे तक गंगाजल की पाइपलाइन ठीक नहीं हो सकी थी. इतना ही नहीं लाखों लीटर गंगाजल बहकर सीधे यमुना नदी में मिल गया. आशंका भी जताई जा रही है कि, पाइप लाइन ठीक नहीं होने पर शाम को गंगाजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है.