छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में खुलेंगे पिंक थाने, नहीं बचेंगे महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले, ऐसे काम करेगा पिंक पुलिस स्टेशन - police stations in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने प्रदेश में बड़ा फैसला लिया है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साय सरकार ने पूरे राज्य के सभी जिलों में पिंक थाने को खोलने का फैसला किया है. जानिए इस थाने में क्या खास होगा
छत्तीसगढ़ में पिंक पुलिस स्टेशन (@DPRChhattisgarh)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर साय सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति की बात कही है. महिलाओं को तुरंत इंसाफ मिल सके और उनके खिलाफ क्राइम न हो इसे ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में पिंक थाने को खोलने का फैसला किया गया है. पिंक थाने महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए समर्पित होगा और इससे महिला अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिल सकेगी.
पिंक थाने को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने की बैठक: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पिंक थाने खोलने को लेकर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने महानदी भवन में बैठक की है. इस संबंध में विभागीय तैयारियों की विजय शर्मा ने समीक्षा की. पिंक पुलिस स्टेशन में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा महिलाओं के प्रति सहयोगात्मक वातावरम बनाने की भी बात की गई.
पिंक थानों को बनाने का क्या है मकसद: छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट की बात करें तो यहां क्राइम रेट चार फीसदी है जो चिंता की बात है. यूपी में यह 7.4 फीसदी, झारखंड में 5.3, दिल्ली में पांच फीसदी है. राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी इजाफा देखा जा रहा है. जिसे कम करने के लिए राज्यों में पिंक थाने की शुरुआत करने की पहल की गई है. पिंक थानों का मकसद महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में सहयोगात्मक रवैये को अपनाना है.
विभागीय बैठक में और क्या फैसले लिए गए
पीएम ग्राम सड़क योजना की समीक्षा हुई. नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों के जल्द निर्माण पर चर्चा हुई
स्व सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर मंथन हुआ. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन उत्पादों को अपलोड करने के लिए एप्लीकेशन बनाया जाएगा
पीएम आवास योजना में तेजी से कार्यों को पूरा करने पर चर्चा हुई.
राजमिस्त्रियों को ट्रेनिंग दिलाने को लेकर भी बैठक में बात हुई.
जनमन योजना के तहत बन रहे प्रधानमंत्री आवास, मानव दिवस सृजन, प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर और महतारी सदन पर भी डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से चर्चा की.
डिप्टी सीएम ने छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.