नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलिज पार्क में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ बनाया गया है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पिंक बूथ का उद्घाटन किया. जहां महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है और उनकी शिकायत का 24 घंटे में निस्तारण किया जाएगा. यहां पर महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा जो महिलाओं की शिकायत सुनेंगे और उनकी मदद करेंगे.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में काफी शिक्षण संस्थान हैं, जिसमें बड़ी तादात में छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आती हैं. ऐसे में यहां पर काम करने वाली महिलाएं और छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए लॉयड कॉलेज के पास पिंक बूथ बनाया गया है, जिसमें महिला कर्मी को तैनात किया गया है.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ का शुभारंभ (Etv bharat) पिंक बूथ के उद्घाटन के मौके पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सेफ सिटी स्कीम के द्वारा पिंक बूथों की स्थापना गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में की जा रही है. पिंक बूथ पर महिला बीट अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही छात्राएं, स्किल्ड व अनस्किल्ड महिला शक्ति समस्याओं को लेकर यहां आएंगे. यहां पर उनकी समस्याओं का 24 घंटे में समाधान किया जाएगा.
गौतम बुद्ध नगर में महिलाओं व मासूम बच्चियों के खिलाफ अपराध में कमी लाने के लिए पिंक बूथ बनाकर पुलिस चौकियां बनाई जा रही है. इनसे महिलाओं पर हो रहे अपराध में कमी आएगी. इससे पहले बने पिंक बूथों में महिलाएं शिकायत लेकर पहुंच रही है. इनकी शिकायतो के निस्तारण 90 प्रतिशत रहा है. नॉलिज पार्क में बने पिंक बूथों से अपराधियों पर निगरानी रहेगी. जिले में अबतक सात पिंक बूथ बनाये गए है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पिंक बूथ बनाये जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः