हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिंजौर कौशल्या डैम पर एक्स राहत की फाइनल डेमोंसट्रेशन, प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए की गई जॉइंट ट्रेनिंग - PINJORE KAUSHALYA DAM

पिंजौर कौशल्या डैम पर वियतनाम इंडिया बाईलेटरल आर्मी एक्सरसाइज के तहत आयोजित एक्स राहत की फाइनल डेमोंसट्रेशन की गई.

Pinjore Kaushalya Dam
Pinjore Kaushalya Dam (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 24, 2024, 2:24 PM IST

पंचकूला/चंडीगढ़:पिंजौर कौशल्या डैम पर वियतनाम इंडिया बाईलेटरल आर्मी एक्सरसाइज के तहत आयोजित एक्स राहत की फाइनल डेमोंसट्रेशन की गई. पिंजौर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 8 नवंबर से इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, इंडियन एयर फोर्स, मेडिकल विभाग द्वारा विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए बीते करीब 15-20 दिनों से ट्रेनिंग का कार्य यहां पर चल रहा था. जिसको आज फाइनल डेमोंसट्रेशन दी गई.

प्राकृतिक आपदा से निपटने का अभ्यास: इस मौके पर एसीपी पंचकूला, डीसीपी पंचकूला, इंडियन आर्मी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर सभी सुरक्षा एजेंसी में आर्मी एयर फोर्स, एनडीआरएफ, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग, प्राकृतिक आपदा जैसे कि भूकंप, गैस रिसाव, बाढ़, जंगलों में लगी आग इत्यादि से निपटने के लिए किस तरह से कोआर्डिनेशन से काम करती है. उसकी जॉइंट ट्रेनिंग की गई.

Pinjore Kaushalya Dam (Etv Bharat)

सुरक्षा उपकरण की प्रदर्शनी: इस मौके पर राहत बचाव कार्य के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सभी सुरक्षा इक्विपमेंट की भी प्रदर्शनी लगाई गई. इस फाइनल डेमोंसट्रेशन से पहले करीब 15-20 दिन पहले ट्रेनिंग की गई और आज उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व आर्मी अफसर के समक्ष दर्शाया गया कि किस तरह आपदा के दौरान रिस्पांस टीम कार्य कर लोगों को बचाती है. हमारे देश की सुरक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित यह है अभ्यास और ट्रेनिंग दर्शाती है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस प्रकार के अभ्यास से आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रिहर्सल की जाती है और ऐसे में कौशल्या डैम में फाइनल रिहर्सल की गई.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सफल स्वैप लिवर ट्रांसप्लांट, हिमाचल और पंजाब के दो परिवारों ने बचाई एक दूसरे के मरीज की जान, लिवर देकर पति-पिता को बचाया

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्टिवल 2024: 'द लीजेंड लिव्स ऑन: ए मैन कॉल्ड रतन टाटा' किताब का विमोचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details