चंडीगढ़/जींद/फरीदाबाद/ नूंह: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई. देर रात भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 9 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच शीतलहर चलने से ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 15-01-2025 pic.twitter.com/AUBGJQ8lnR
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 15, 2025
आज भी होगी बारिश: मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बादल छाए रहेंगे. बुधवार के बाद आज गुरुवार को भी बारिश होगी. साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इससे रात के तापमान में गिरावट आएगी. साथ ही मौसम उतार-चढाव बना रहेगा. कोहरा और धुंध के साथ शीतलहर चलने से लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 15-01-2025 pic.twitter.com/MhnfZCoJW0
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 15, 2025
हिसार रहा सबसे ठंडा: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा के हिसार में बुधवार को सबसे कम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक सिरसा में 20.4 डिग्री सेलिसयस तापमान दर्ज किया गया. बुधवार को कई क्षेत्रों में बारिश और शीतलहर के कारण तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला. साथ ही प्रदेश में बारिश के कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 15-01-2025 pic.twitter.com/d0L113okhM
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 15, 2025
एक्यूआई फिर हुआ खराब: बढ़ती ठंड और बदलते मौसम के बीच एक बार फिर कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई खराब दर्ज किया गया है. जैसे गुरुवार को चंडीगढ़ में 277, रोहतक में 271 और चरखी दादरी में 243 एक्यूआई दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में 142, गुरुग्राम में 195 और पंचकूला में 196 एक्यूआई दर्ज किया गया. प्रदेश में ठंड अधिक पड़ने से आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं.
#WATCH | Thick fog engulfs Chandigarh. As per IMD, minimum temperature is expected to be at 8 degrees Celcius today and dense fog tomorrow pic.twitter.com/ynSlOhGPUv
— ANI (@ANI) January 16, 2025
"हरियाणा में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हिसार-पानीपत सहित कई जिलों में बुधवार रात को बारिश हुई है. गुरुवार को पूरे प्रदेश में घनी धुंध रहेगी. मौसम विभाग ने घने धुंध का अलर्ट जारी किया है. कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्थिति काफी खराब रहेगी. गुरुवार को भी बारिश होने के कारण क्षेत्र के लोगों को फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. इस नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब के कुछ शहरों में भी हल्की बारिश की हो सकती है." - डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
फरीदाबाद में भी छाया रहा घना कोहरा: फरीदाबाद एनसीआर में भी सर्दी का सितम जारी है. घने कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोग सर्दी से बचने के लिए आलाव का सहारा ले रहे हैंं. घने कोहरे के कारण विजिबलिटी कम हो गई है. इसस सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा. इससे हादसे का खतरा बढ़ा है. वाहन चालक अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर चल रहे हैं. ताकि पता चल जाए कि कोई वाहन सामने से आ रही है या नहीं. लोग यात्रा के दौरान गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर अपनी यात्रा कर रहे हैं.
गेहूं को फायदा तो सरसों और अन्य सब्जियों को होगा नुकसान: मौसम में बदलाव होने से रबी की फसलें प्रभावित होगी. अभी तक रबी की फसल ठीक ग्रोथ पकड़े हुए है. फुटाव भी अच्छा हो रहा है. बारिश भी हो चुकी है. धूप भी अच्छी मिलने से गेहूं की फसल अच्छी होगी. वहीं, रात के तापमान के नीचे आने से और धुंध होने से सरसों के साथ ही अन्य सब्जियों को नुकसान होगा, जबकि गेहूं, जौ के लिए मौसम फायदेमंद है.
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि रात का तापमान लुढ़कने के कारण फसलों और सब्जियों के झुलसने का खतरा बना रहता है. किसान फसलों पर नजर बनाए रखे. बिमारी के लक्षण दिखाई देने पर सलाह से उपचार करें.
नूंह में भी ठंड से लोग परेशान: मौसम में बदलाव से दो दिन खिली धूप के बाद बुधवार को नूंह जिला कोहरे की आगोश में समा गया है. लोग तड़के सो कर उठे तो चारों ओर कोहरा छाया हुआ नजर आया. कोहरे में विजिबिलिटी सिमटकर 50 मीटर तक रह गई है. इस कारण सुबह के समय यातायात पूरी तरह प्रभावित रही. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोहरे का प्रभाव बरकरार रह सकता है. सर्द मौसम में जिले के वातावरण में अचानक आए परिवर्तन से बुधवार तड़के कोहरा छा गया.
ये भी पढ़ें:आज फिर हरियाणा में बारिश, शीतलहर और धुंध ने किया लोगों का जीना मुहाल, जानिए अपने शहर का हाल