पीलीभीत :जिले में बिलसंडा थाना क्षेत्र के गोहानिया गांव के बाहर बनी झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि महिला लकवाग्रस्त थी और आग लगने के बाद झोपड़ी से निकल नहीं पाई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजनी की तैयारी कर रही थी. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
गोहानिया गांव के बाहर बनी झोपड़ी में शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे और आग पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. मामले की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम भी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने तक झोपड़ी के अंदर मौजूद 90 वर्षीय महिला देवकी की जलकर मौत हो गई.