उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन प्वाइंट पर व्यापारी के घर में डकैती, परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये और जेवर लूटे - व्यापारी के घर में डकैती

पीलीभीत में एक व्यापारी के घर में डकैती (Robbery in Businessmans House) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. कार से आए हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाने के बाद लूटपाट करके चले गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 3:54 PM IST

पीलीभीत में व्यापारी के घर में डकैती के बाद मिलने पहुंचे विधायक व जानकारी देते एसपी.

पीलीभीत : जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर डकैती को वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद कार में सवार होकर पांचों बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है. हालांकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.


घटना पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंडा रोड की बताई जा रही है. किराना व्यापारी सुनील गुप्ता मंगलवार की रात परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में बैठे थे. इस दौरान हथियारबंद पांच बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और गन प्वाइंट पर सभी बंधक बना लिया. बदमाशों ने घर के अंदर रखे 10 लाख रुपये, 400 ग्राम सोने जेवरात लूट लिए. घटना के बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर भी उठा ले गए. लूट की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और व्यापारी की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पीड़ित के घर पहुंचे विधायक : लाखों की डकैती की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान भी पीड़ित व्यापारी से मिलने उसके घर पहुंचे. व्यापारी ने विधायक के सामने रो-रोकर पूरी वारदात बताई. व्यापारी ने बताया कि उसके परिवार के लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : अमेठी: तमंचे के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र से लूट

फिल्मी स्टाइल में ज्वेलर के घर डकैती करने पहुंचे थे 8 बदमाश, गेट पर लगे सीसीटीवी ने पकड़वाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details