हाजीपुर:देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में महाकुंभ से स्नान कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिहार लौट रहे है. हाजीपुर स्टेशन पहुंचे श्रद्धालु ने कुंभ में तैनात प्रयागराज के पुलिस कर्मियों की जमकर तारीफ की और कहा कि महाकुंभ में प्रशासन हर प्रकार से लोगों के लिए व्यवस्थाएं कर रहा है.
महाकुंभ भगदड़, प्रयागराज से लौटे श्रद्धालु :महाकुंभ से स्नान कर बिहार लौट रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोगों को जब भगदड़ की सूचना मिली तो हम डर गए. लेकिन प्रशासन लगातार मुस्तैद था. एक-एक कर उन्हें स्नान के लिए भेजा जा रहा था. सुपौल के श्रद्धालु लक्ष्मी दास ने कहा कि, कुंभ स्नान कर लौट रहे सुपौल के रहने वाले यात्री लक्ष्मी दास ने बताया कि वो कुंभ स्नान के लिए पांच दिन पहले गए थे.
कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु (ETV Bharat) ''महाकुंभ में यूपी सीएम योगी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. प्रयागराज पुलिस ने कुंभ में हम लोगों की बहुत मदद की. ऐसी व्यवस्था पहले कभी नहीं हुई, और ना कभी होगी. वहां भीड़ काफी है और अगर पुलिस नहीं होती तो बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन काफी लोगों की मौत हो सकती थी.''- लक्ष्मी दास, तीर्थयात्री
'अब हालात सामान्य हो गए हैं' :महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु राजकुमारी देवी ने बताया कि "कुंभ में बहुत भीड़ है, हम लोगों ने तीन दिन स्नान किया. कुंभ में भी सब कुछ बहुत अच्छा है, व्यवस्था भी काफी बढ़िया है." सुपौल जिले की श्रद्धालु सावित्री देवी ने कहा "महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. संगम और गंगा जी में आराम से स्नान किया. भगदड़ के बाद हालात सामान्य हो गए हैं.''
हाजीपुर लौटे कुंभ से तीर्थयात्री (ETV Bharat) स्टेशन पर खाना मिलने से तीर्थयात्रियों में खुशी:वहीं एक और श्रद्धालु राजकुमारी सिंह ने बताया कि कुंभ स्नान करके वो लौट रही हैं. वो निर्मली सुपौल से प्रयागराज गई थी. इस समय कुंभ में काफी भीड़ है. उन लोगों ने तीन दिन स्नान किया है. इधर जब महाकुभ में स्नान कर श्रद्धालु हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचे तो आरफीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा खाना दिया गया, जिसके लिए उन्होंने आभार जताया है.
हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचे श्रद्धालु :बता दें कि हाजीपुर रेल पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यहां के सभी पांच प्लेटफार्म पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ताकि महाकुंभ से स्नान कर लौटने वाले लोगों में अफरा-तफरी न हो. बड़े अधिकारियों के आदेश अनुसार आरपीएफ और जीआरपी दोनों संयुक्त रूप से कुंभ से आने वाली भीड़ को संभालने में लगे हैं.
हाजीपुर आरपीएफ ने बांटा खाना (ETV Bharat) क्या कहते हैं आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज: हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज साकेत कुमार ने बताया कि प्रशासन तो पहले से ही अलर्ट मोड में है. उच्य अधिकारियों का आदेश है कि बिल्कुल सतर्क रहना है. कुंभ से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ काफी तादात में है. इसके लिए हाजीपुर में आरपीएफ पहले से ही तैयारी है.
''शाही स्नान के बाद लौटने वालों की भीड़ को लेकर बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है. फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ तैनात है. कुंभ यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालुओं को मुफ्त खाना भी खिलाया जा रहा है.''- साकेत कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ हाजीपुर
ये भी पढ़ें -महाकुंभ में स्नान करने गईं बिहार की 6 महिलाओं की मौत, कई लोग लापता - MAHA KUMBH STAMPEDE