बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में पिकअप वैन ने बाइक में मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत, एक ही चिता पर जली दोनों की लाश - Supaul Road accident

सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित फिंगलास गांव से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. सड़क हादसे में दो बच्चों के सिर से एक साथ माता और पिता का साया छीन लिया. इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Supaul Road accident
Supaul Road accident

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 9:46 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकरदाहा गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे सुभाष कुंवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी राखी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. परिजनों ने पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान सुभाष की पत्नी राखी की भी मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसाः परिजनों के अनुसार सुभाष कुंवर-राखी देवी राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित फिंगलास गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि सुभाष अपनी पत्नी राखी देवी का फारबिसगंज के किसी निजी क्लीनिक में इलाज करवाकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. मृतक दंपति के परिजन शनिवार को दोनों का अंतिम संस्कार मनिहारी में किया. मृतक दंपति के बड़े पुत्र 12 वर्षीय अमन कुमार ने अपने माता पिता को मुखाग्नि दिया.

बच्चों को सांत्वना दे रहे थे लोगः ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुभाष दो भाइयों में सबसे बड़ा था. अपने माता पिता सहित परिवार वालों का एकमात्र सहारा था. वह लुधियाना में रहकर प्राइवेट जॉब करता था. पत्नी राखी फिंगलास में रहती थी. घर में सुभाष के माता पिता और पत्नी के अलावा उनका छोटा भाई 31 वर्षीय विकास कुंवर तथा मृतक दंपति का दो पुत्र 12 वर्षीय अमन कुमार और 9 वर्षीय अंकित कुमार रहता है. घटना के बाद मृतक के दोनों मासूमों को परिजन सांत्वना दे रहे थे. दोनों बच्चों के परवरिश के बारे में सोच परिजन अपने आंसूओं को रोक नहीं पा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः सुपौल: पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत, 1 घायल

इसे भी पढ़ेंः बस ने मछली लदे पिकअप वैन में मारी टक्कर, दो की मौत, तीन दर्जन लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details