बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्राइवर को आयी झपकी, खंभा तोड़ते हुए मछली लदा पिकअप पलटा, लूटने की मची होड़ - fish loot in purnea - FISH LOOT IN PURNEA

Pickup Overturned In Purnea: पूर्णिया में मछली से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप पलटते ही सड़क पर लाखों रुपये की मछली सड़क पर बिखर गई. लोग मछली लूटने लगे. घटना रुपौली थाना क्षेत्र के मां तारा विवाह भवन के समीप की है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में मछली लदा पिकअप पलटा
पूर्णिया में मछली लदा पिकअप पलटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 4:27 PM IST

पूर्णिया में मछली लदा पिकअप पलटा

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में मछली लदा पिकअप पलट गया. आसपास के लोग मछली लूटने के लिए पहुंचने लगे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. दरअलल, रुपौली थाना क्षेत्र के पास मछली से भरा बोलेरो पिकअप बिजली के खंभे को तोड़ते हुए अनियंत्रित ट्रक होकर पलट गया. इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

पोल से टक्कर मारकर पिकअप पलटा: बताया जाता है कि पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के माँ तारा विवाह भवन के समीप मछली से भरा बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. पिकअप पर मछली लदा था. व्यापारी के द्वारा पश्चिम बंगाल से मछली को मधेपुरा ले जाया जा रहा था. गांव वालों को जैसे ही जानकारी मिली कि एक पिकअप सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया है. लोग मछली लूटने लगे.

मछलियों से पट गई सड़क : पिकअप पलटने के बाद मछलियों से सड़क पट गया. आसपास के लोग मछली लूटने के लिए मौके पर पहुंच गए. लोग सड़क पर से मछलियां बटोरने के खेल में जुटे रहे. मछलियां बेहद छोटी-छोटी थीं. इसलिए मछली बटोरने का खेल चलता रहा. कोई एक किलो तो कोई दो किलो मछलियां अपने-अपने घर ले गए.

मछली लूटने के लिए लोगों की जुटी भीड़:वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस जब घटनास्थल में पहुंची और मछली लूट रहे लोगों को हटाया. ड्राइवर राजू ने बताया कि "पिकअप पर मछली लादकर बंगाल से मधेपुरा लेकर जा रहा था. तभी झपकी लग गई और पिकअप बिजली के खंभे से टक्करा गई और पलट गई. पिकअप के पलटने से मछलियां सड़क पर बिखर गई. लोग मछली लूटने लगे. हादसे में करीब लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है."

ये भी पढ़ें

गोपालगंज में सड़क पर गिरी मछली की लूट, घरों से झोला और पॉलीथिन लेकर पहुंचे लोग, देखें वीडियो

Kaimur Fish Loot: प्रतिबंधित मछली की लूट, मुंह देखती रही पुलिस, बोरा-झोला भरकर 'कैंसर' ले गए लोग, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details